Page Loader
डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लेते समय इन बातों पर दें खास ध्यान

डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लेते समय इन बातों पर दें खास ध्यान

लेखन अंजली
Dec 11, 2020
06:45 am

क्या है खबर?

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए घर बैठे डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लेना शुरू कर दिया है। अगर आप भी इस महामारी के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं और घर बैठे किसी डॉक्टर से सलाह लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि आप डॉक्टर के सामने अपनी समस्या को अच्छे से स्पष्ट कर पाएं।

#1

पंजीकृत डॉक्टर से लें सलाह

कोहराम मचाती महामारी के कारण ऑनलाइन डॉक्टर सेवा की मांग बहुत बढ़ गई है, जिसके चलते कई डॉक्टर बिना किसी पंजीयन के सलाह दें रहे हैं। ऐसे में आप किसी भी अंजान डॉक्टर से सलाह लेने से बचें और उन्हीं डॉक्टर से सलाह लें, जिनका नाम सरकारी पंजीकृत सूची में दर्ज हो। इसके लिए आपको मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वेबसाइटों पर ही भरोसा करना चाहिए। अगर आप डॉक्टर को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

#2

वीडियो कॉल के लिए रहें तैयार

जब आप उन डॉक्टर का चयन कर लें, जिनसे आप अपनी स्वास्थ्य समस्या से संबंधित सलाह लेना चाहते हैं तो उसके बाद यह सुनिश्चित कर लें कि क्या आप डॉक्टर से बात करने के लिए वीडियो कॉल के लिए सहज है या नहीं। अगर आपको लगता है कि वीडियो कॉल में सहज नहीं है तो आप फोन कॉल के माध्यम या फिर वीडियों कॉल का वीडियो ऑप्शन बंद करके भी डॉक्टर ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं।

#3

पुरानी दवाएं साथ में रखें

अगर आप पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए दवाएं ले रहे हैं तो उनकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें क्योंकि पुरानी दवा की जानकारी देने से काफी हद तक डॉक्टर ये समझ जाते हैं कि आपको कौन सी बीमारी थी और अब किस तरह की दवा आपको लेनी चाहिए। साथ ही बात का विशेष ध्यान रखें कि जब डॉक्टर दवा का नाम बताएं तो उनसे दवाइयों का नाम व्हाट्सऐप या फिर ईमेल द्वारा जरूर मांगे।

#4

खुलकर अपनी बीमारी को करें स्पष्ट

जब भी आप डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले तो उस समय सारी झिझक को दूर करके डॉक्टर से अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करें। दरअसल, कई बार वीडियो कॉल के माध्यम से दूर बैठे डॉक्टर से मरीज खुलकर बात नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में डॉक्टर को ठीक से बीमारी का पता चलने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में आप एक लिस्ट बना लें कि आपको डॉक्टर से बीमारी संबंधी क्या-क्या बातें स्पष्ट करनी हैं।