साल 2020 में इन बीमारियों के लिए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए घरेलू नुस्खे
साल 2020 को कोरोना काल कहा जाना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से देशों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, यह साल अब कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ समाप्त होने वाला है और इस मौके पर आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई लोगों ने बीमारियों के लिए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए। चलिए फिर ये घरेलू नुस्खे जानते हैं।
सीने में जलन
यह बीमारी सुनने में भले ही आम लगती हो, लेकिन जिसका भी इस समस्या से सामना होता है तो व्यक्ति बैचन हो जाता है, लेकिन इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए दो घरेलू नुस्खे है। पहला, अदरक की चाय क्योंकि अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शामिल होता है जो प्राकृतिक तौर पर सीने में जलन से राहत दे सकता है। दूसरा, एलोवेरा जूस, जिसके सेवन से भी इस समस्या से राहत मिल सकती है।
सिरदर्द
कोरोना काल के चलते बदलती लाइफस्टाइल के कारण सिरदर्द का सामना कई लोगों को करना पड़ा, इसलिए लोगों ने इससे जुड़े घरेलू नुस्खे भी काफी सर्च किए। इनमें से एक घरेलू नुस्खा है कि अगर आपको सामान्य सिरदर्द है तो इसके लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना गया। तुलसी का इस्तेमाल करने के लिए एक कप पानी में सबसे पहले तीन-चार तुलसी की पत्तियों को कुछ मिनट तक उबलने के लिए रखने के बाद सेवन करें।
सामान्य फ्लू
बदलते मौसम के कारण फ्लू बहोना एक सामान्य समस्या है, इसलिए इससे राहत पाने के लिए लोगों ने डॉक्टर के पास जाने की बजाए गूगल के घरेलू नुस्खों को बेहतर माना। इसमें से पहला था आंवला का सेवन क्योंकि आंवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर फ्लू से बचा सकता है। इसके अलावा, आधा चम्मच काली मिर्च को देसी घी के साथ मिलाकर खाना भी इस समस्या के लिए कारगर रहा।
गले में खराश
गले में खराश की समस्या से राहत पाने के लिए भी लोगों ने गूगल पर घरेलू नुस्खे सर्च किए, जिसमें से अदरक से अच्छा कुछ और नहीं माना गया क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होता है जो गले में खराश से राहत दिलाने में काफी असरदार है। इसके लिए आप शहद में थोड़ा सा अदरक का जूस मिलाकर लें या फिर गर्म पानी में अदरक का रस मिलाकर पीएं।