साड़ी पहनना पसंद है तो परफेक्ट लुक पाने के लिए इन असरदार टिप्स को करें फॉलो
साड़ी एक ऐसी आउटफिट है, जिसे पहने के बाद महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, क्योंकि साड़ी आपको पांरपरिक के साथ-साथ ग्लैमरस लुक देती है। हालांकि, इतने समय में इसकी स्टाइल, लुक में बहुत बदलाव आए हैं लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी में कोई भी कमी नहीं आई है। बशर्ते साड़ी सही ढंग से पहनी गई हो। तो आइए जानते हैं कि साड़ी पहनते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
अपनी बॉडी शेप पर दें ध्यान
हर किसी का बॉडी शेप अलग होता है, इसलिए जो साड़ी दूसरे के ऊपर अच्छी लग रही है वो आप पर भी सूट करेगी ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे में सबसे पहले अपने बॉडी शेप को समझे और उसी तरह की साड़ी का चुनाव करें। उदाहरण के लिए, अगर आपका साइज प्लस है तो आपके लिए शिफॉन या इटेलियन सिल्क फ्रैबिक वाली साड़ियां बेस्ट हैं। वहीं, अगर आप स्किनी हैं तो नेट या बनारसी सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी के रंग पर गौर फरमाना भी जरूरी
रंग का भी आपकी पर्सनैलिटी पर काफी असर होता है। इसलिए जब भी आप अपने लिए साड़ी का चुनाव करें तो उसके फेब्रिक के साथ-साथ उसके रंग पर भी ध्यान रखें। सबसे बेहतर होगा अगर आप अपने स्कीन टोन के हिसाब से साड़ी के रंग का चुनें। इससे साड़ी आपके ऊपर खिलेगी। उदाहरण के लिए, अगर आपका स्किन टोन सांवला है तो पर्पल, मरून रंग आपके लिए सही है। वहीं, फेयर स्किन टोन पर हरा, डार्क रेड रंग अच्छे लगेंगे।
साड़ी ड्रेपिंग करते समय नए ट्रेंड को करें फॉलो
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो हर बार साड़ी ड्रेपिंग करते समय नए ट्रेंड को फॉलो करने से भी आपको परफेक्ट लुक मिल सकता है। सीधे और उल्टे पल्लू के अलावा भी साड़ी पहनने के कई तरीके हैं। अगर आप साड़ी में कूल लुक अपनाना चाहते हैं तो उसमें फ्यूजन ट्राई कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, साड़ी को आप टॉप, बेल्ट या फिर शर्ट के साथ टिमअप करके भी पहन सकती हैं।
साड़ी ड्रेपिंग के समय कम प्लीट्स बनाएं
शायद आप इस बात से वाकिफ न हो, लेकिन ज्यादा प्लीट्स डालने की वजह से भी साड़ी की शोभा घट सकती है। सेक्सी और परफेक्ट लुक पाने के लिए कम से कम प्लीट्स बनाएं। साथ ही ध्यान रखें कि प्लीट्स पतली बनाएं ताकि कमर और पेट के पास साड़ी फूली हुई नजर न आए। साथ ही साड़ी पहनते समय उसे सही से पिनअप करना न भूलें, इससे आपकी साड़ी हिलेगी नहीं और आप आराम से साड़ी पहनकर घंटों रह सकेंगी।
ब्लाउज का डिजाइन भी है महत्वपूर्ण
ब्लाउज के बिना तो साड़ी अधूरी सी है, इसलिए साड़ी का ब्लाउज मैचिंग और स्टाइलिश होने के साथ-साथ फीटिंग का भी होना चाहिए। साथ ही ब्लाउज का नाप कमर से ज्यादा ऊपर नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह बहुत खराब लुक देता है।