गर्मियों में नैचुरल तरीके से त्वचा को रखें सुरक्षित, घर पर ऐसे बनाएं सनस्क्रीन लोशन
गर्मियों में घर से बाहर निकलते वक्त चाहे धूप हो या ना हो, सनस्क्रीन लोशन लगाना बहुत ही जरुरी है। अगर आप सनस्क्रीन नहीं लगाएंगे तो उम्र से पहले ही आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बाजार में उपलब्ध सनस्क्रीन लोशन कैमिकल बेस्ड होते है, जिससे धूप से तो बचाव होता है, लेकिन त्वचा पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। इसलिए आज हम आपको घर पर सनस्क्रीन लोशन बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानें।
पेपरमिंट सनस्क्रीन लोशन
सामग्री: 12 बड़े चम्मच पानी, 12 बूंदें लैवेंडर ऑयल, चार-छह बूंदें स्पीयरमिंट ऑयल और चार-छह बूंदें पेपरमिंट ऑयल। सनस्क्रीन लोशन बनाने का तरीका: सबसे पहले सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को एक छोटे जार में डालकर फ्रिज में रख दें। फिर जब चाहें इसका इस्तेमाल करें। आप इस लोशन को दो-चार महीने के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।
एलोवेरा सनस्क्रीन लोशन
सामग्री: 20 बड़े चम्मच कोई भी बॉडी लोशन, चार-पांच बूंदें लौंग का तेल, सात-आठ बूंदें पेपरमिंट ऑयल और 10-15 चम्मच एलोवेरा जेल। सनस्क्रीन लोशन बनाने का तरीका: सबसे पहले धीमी आंच गैस ऑन करके उस पर एक पैन रखकर गर्म करें, फिर पैन में सभी सामग्रियों को डालकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सामग्रियों को ठंडा करके अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। अब इस मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें।
शिया बटर सनस्क्रीन लोशन
सामग्री: आधा कप शिया बटर, एक तिहाई कप नारियल का तेल, 15 बूंदें कैरट सीड ऑयल और दो चम्मच जिंक ऑक्साइड। सनस्क्रीन लोशन बनाने का तरीका: सबसे पहले धीमी आंच पर गैस ऑन करके उस पर एक पैन रखकर उसमें नारियल का तेल और शिया बटर डालकर पिघला लें। फिर इस मिश्रण को एक बाउल में निकालकर उसमें बाकी की चीजें भी मिक्स कर दें और जब यह मिश्रण क्रीमी टेक्सचर में आ जाए तब इसका इस्तेमाल करें।
ऑलिव ऑयल सनस्क्रीन लोशन
इसको बनाने के लिए आपको एक बाउल में आधा कप नारियल तेल, 15 बूंदें ऑलिव ऑयल, 7 बूंदें कैरट सीड का ऑयल को एक साथ मिलाएं और एक रंगीन कांच की बोतल में भर कर रख दें, फिर जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें।