
त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने और स्वस्थ रखने में सहायक हैं ये फूल
क्या है खबर?
फूल न सिर्फ मन को सुकून पहुंचाते हैं बल्कि त्वचा को स्वस्थ रखने और खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं।
शायह यही वजह है कि फेस पैक, मॉइस्चराइजर और टोनर जैसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाते समय तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताते हैं जिन्हें स्किन केयर रूटीन में शामिल करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
#1
कैमोमाइल
कैमोमाइल सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल होते हैं जो एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुणों से समृद्ध माने जाते हैं।
ये गुण त्वचा की लोच को सुधारने, सूजन कम करने और कई त्वचा संबंधी संक्रमण रोग के जोखिमों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपने स्किन केयर रूटीन में कैमोमाइल के फूलों को फेस पैक या फिर टोनर के रूप में शामिल कर सकते हैं।
#2
गुलाब
गुलाब का फूल भी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है।
इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें विटामिन-C, विटामिन-E, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे गुण शामिल हैं।
ये गुण त्वचा की खुजली दूर करने, रूखेपन से राहत दिलाने, दाग-धब्बों को हटाने, कोलेजन को बढ़ावा देने और त्वचा को पोषण देने में सहायक हो सकते हैं।
आप इसका इस्तेमाल स्किन मॉइस्चराइजिंग लोशन या गुलाब जल के तौर पर कर सकते हैं।
#3
चमेली
चमेली के फूल को एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों की खान माना जाता है।
ये गुण त्वचा से मुंहासों को दूर करने, बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के साथ-साथ रोमछिद्रों को खोलने और त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपने स्किन केयर रूटीन में चमेली के फूलों को फेस पैक या फिर फेस स्क्रब के तौर पर शामिल कर सकते हैं।
#4
गुड़हल
गुड़हल का फूल दिखने में जितना सुंदर होता है, उतने ही इसके फायदे भी हैं।
इसमें त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ एक्सफोलिएट करने वाले गुण भी शामिल होते हैं।
ये गुण त्वचा में कसाव लाने, मॉइस्चाराइज रखने और त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद कर सकते हैं।
आप चाहें तो फेस पैक, स्क्रब और टोनर के तौर पर इस फूल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।