
चेहरे के स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन हैं धनिये के ये फेस पैक, जानिए बनाने का तरीका
क्या है खबर?
आमतौर पर धनिये का इस्तेमाल व्यंजनों का जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है, हालांकि इसका इस्तेमाल यहीं तक सीमित नहीं है और आप चाहें तो चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा संभव है और इसलिए आज हम आपको धनिये से बनने वाले ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका अगर हफ्ते में कम से कम दो दिन इस्तेमाल किया जाए तो चेहरा एकदम स्वस्थ रहेगा।
#1
धनिये और एलोवेरा का फेस पैक
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले धनिये की थोड़ी सी पत्तियों को पीसकर एक कटोरी में निकाल लें और फिर इसमें एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
फायदा: इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे को झुर्रियों और झाइयों जैसी समस्याओं से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
#2
धनिये और नींबू का फेस पैक
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में आवश्यकतानुसार धनिये की पत्तियों को ब्लेंड कर लें। अब इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें। अंत में चेहरे को तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें।
फायदा: मुंहासे और ब्लैकहेड्स रहित चेहरा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है।
#3
धनिये, दूध और शहद का फेस पैक
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में दो चम्मच धनिये की पत्तियों का पेस्ट, एक चम्मच दूध और आधी चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें। अंत में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।
फायदा: इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर चमक बरकरार रहती है।
#4
धनिये, चावल और योगर्ट का फेस पैक
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच धनिये की पत्तियों का पेस्ट, एक चम्मच दरदरे पिसे हुए चावल और डेढ़ चम्मच योगर्ट मिलाएं और फिर इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
फायदा: यह त्वचा को आराम देने के साथ-साथ त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में भी मदद करता है।