कोई दिखता है खोपड़ी तो कोई है बंदर जैसा, ये हैं दुनिया के विचित्र फूल
फूलों का नाम सुनते ही लोग मन ही मन सुन्दरता और शांति का अहसास होता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि कुछ फूल ऐसे भी हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि विचित्र आकृति के लिए जाने जाते हैं। जी हां, दुनियाभर में ऐसे कई फूल मौजूद हैं जो दिखने में कुछ और ही लगते हैं। आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ फूलों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में आपको शायद ही मालूम होगा।
हुकर्स लिप्स
यह फूल अपने नाम की तरह ही है और यह खूबसूरत लाल होठों के आकार का दिखता है। यह अनोखा फूल कोलंबिया, कोस्टा रिका और पनामा नाम के देशों में पाया जाता है। वैसे यह फूल इस आकार में सिर्फ कुछ ही दिनों तक रहता है और जब इसके अंदर की पीली और लाल पत्तियां खिलने लगती हैं तो इसका आकार भी बदल जाता है। दुर्भाग्य है कि अब यह फूल विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूची में शामिल है।
मंकी फेस ऑर्किड
मंकी फेस ऑर्किड नामक फूल पेरु और इक्वाडोर देशों में पाया जाता है। इस फूल की विचित्र बात है कि यह अलग-अलग तरह के बंदरों जैसे दिखते हैं और दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे किसी छोटे बंदर की शक्ल हो। आप इस फूल की आंखें, बोहें, नाक और दाढ़ी आदि सब देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि पूरे साल खिलता है और दुनिया के कुछ प्रसिद्ध ऑर्किड गार्डन्स में अभी भी मौजूद है।
फ्लाइंग डक ऑर्किड
यह फूल देखने में ऐसा लगता है जैसे बत्तख का छोटा बच्चा उड़ने की कोशिश कर रहा हो। हालांकि इस फूल को देखने के लिए आपको ऑस्ट्रेलिया जाना होगा क्योंकि ये ऑस्ट्रेलिया के घने जंगलों में ही पाया जाता है। इसके अलावा यह और कहीं नहीं मिलता। इसका कारण यह है कि इस फूल को उगाने के लिए एक खास तरह की फंगस की आवश्यकता होती है और वो सिर्फ ऑस्ट्रेलियन जंगलों में ही पाई जाती है।
स्नैपड्रैगन सीड पॉड
खोपड़ी की शक्ल जैसा दिखने वाला यह फूल यूरोप, उत्तर अफ्रीका और पश्चिम एशिया में पाया जाता है। यह फूल मुरझाने के बाद खोपड़ी जैसा दिखता है। दरअसल, जब स्नैपड्रैगन नाम का फूल खिलता है तो चाइनीज ड्रैगन जैसा दिखता है और जब यह सूख जाता है तो इसकी खोपड़ी की शक्ल होती है। कुछ जगहों पर यह माना जाता है कि इसमें दैवीय शक्तियां होती हैं, इसलिए इसे घर पर नहीं लगाना चाहिए।