
छोटे बच्चों की हिचकी दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
क्या है खबर?
बड़ों की तरह छोटे बच्चों को हिचकी आना भी सामान्य है और ये आमतौर पर कुछ मिनट बाद अपने आप बंद हो जाती हैं।
हालांकि अगर बच्चे को काफी देर तक हिचकी आएं तो इन्हें सामान्य नहीं समझना चाहिए और आपको बिना देर किए बच्चे की हिचकियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से बच्चे की हिचकियों को दूर कर सकते हैं।
#1
थोड़ा-थोड़ा दूध पिलाएं
अगर बच्चे को लगातार दूध पिलाया जाए तो वह इसके साथ कुछ मात्रा में हवा भी खींच जाता है जिसके कारण उसे हिचकी आने लगती हैं।
ऐसे में बेहतर होगा कि आप बच्चे को थोड़ा-थोड़ा करके ही दूध पिलाएं। इससे हवा अंदर खींचने की आशंका कम हो जाएगी।
वहीं हिचकी आने पर बच्चे को अपने सीने से लगाकर हाथों से धीरे-धीरे उसकी पीठ को सहलाएं। ऐसा तब तक करें जब तक वह डकार न ले ले।
#2
ग्राइप वॉटर पिलाएं
अगर आपको लग रहा है कि आपके बच्चे की हिचकी रूकने का नाम नहीं ले रही है तो इस स्थिति में बच्चे को ग्राइप वॉटर पिलाना बेहतर होगा।
ग्राइप वॉटर सौंफ, नींबू और अदरक जैसी चीजों से बनाया जाता है जो बच्चे की पाचन क्रिया को बढ़ाकर हिचकी रोकने में मदद कर सकता है।
हालांकि बच्चे को ग्राइप वॉटर पिलाते समय ध्यान रखें कि यह पतला हो क्योंकि इसका स्वाद काफी तेज होता है।
#3
थोड़ी चीनी खिलाएं
हिचकी रोकने के लिए बच्चे को चीनी खिलाना काफी पुराना घरेलू नुस्खा है। अगर आपका बच्चा ठोस आहार खा सकता हो तो उसके मुंह में चीनी के कुछ दाने डाल दें।
हालांकि अगर आपका बच्चा अभी तरल पदार्थों का ही सेवन करता है तो पेसीफायर को शुगर सिरप में डुबोकर बच्चे के मुंह में डाल दें। यकीन मानिए इससे आपके बच्चे की हिचकी काफी जल्दी रूक जाएंगी।
#4
ध्यान किसी ओर लगाएं
जब भी आपके बच्चे को लगातार हिचकी आएं तो उसका ध्यान किसी क्रियाशील गतिविधि या खिलौने जैसी किसी चीज पर केंद्रित कराने की कोशिश करें।
दरअसल, तंत्रिका तंत्र से जुड़ी मांसपेशियों के संकुचन के परिणाम से हिचकियां आती हैं। ऐसे में बच्चे का ध्यान कहीं और लगाकर हिचकियों को रोका जा सकता है।
इसके लिए आप बच्चे को कोई कार्टून दिखाएं या फिर उसे किसी खिलौने से खिलाएं।