इन ट्रिक्स की मदद से अपने बच्चों को करें कुछ करने के लिए झट से राजी
पेरेंटिंग कोई आसान काम नहीं हैं, यह हम सब बखूबी जानते हैं। अपने बच्चों को पालते हुए माता-पिता को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब बच्चा जिद पर आ जाए तो माता-पिता का गुस्सा और बच्चों का रोना ही इन स्थितियों की समाप्ति होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ स्थितियों के लिए खास ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को कुछ कामों के लिए आसानी से राजी कर सकते हैं।
बच्चों को स्वस्थ चीजें खाने के लिए ऐसे करें राजी
अगर आपका बच्चा कुछ स्वस्थ चीजें खाने में आना-कानी करें तो आप अपनी थाली में उस चीज को परोसते हुए कहें, "यह तो केवल बड़े लोगों के खाने की चीज है। हम इसको खाते हैं तभी तुम्हारी किताबों के प्रश्न आसानी से हल कर पाते हैं। अगर तुमको भी जीनियस बनना है तो कभी-कभी इसको खाना तुम्हारे से अच्छा हो सकता है।" हो सकता है बच्चा इस ट्रिक का शिकार हो जाए और स्वस्थ चीजें खाने लगे।
बच्चों से ही सिमटवाएं उनके बिखरे खिलौने
जब आपका बच्चा अपने खिलौने घर में फैला देता होगा तो आपका मूड खराब हो जाता होगा लेकिन एक ट्रिक के सहारे आप बच्चे से ही इसकी सफाई करा सकते हैं। उससे कहें, "चलो आज मैं और तुम होटल वाला खेल खेलते हैं। तुम होटल के मालिक और मैं टूरिस्ट। मैं तुम्हारे होटल में तभी रूकूंगा जब तुम्हारा होटल सुंदर लगेगा।" इससे आपको घर साफ मिलेगा लेकिन बच्चे के साथ यह खेल थोड़ी देर जरूर खेलें।
स्कूल के लिए बच्चों को तैयार करना आसान
अगर आपका बच्चा स्कूल के लिए तैयार होने में परेशान करता है तो आप इस स्थिति में उसके साथ एक खेल खेलें। उससे कहें कि चलो आज आपके पापा को मिलकर फूल बनाते हैं। फिर उसको नहलाकर और तैयार करके चादर उड़ाकर बिस्तर पर लिटा दें। अब अपने पार्टनर को कहें कि वो थोड़ा गुस्सा होते हुए उसको जगाने की एक्टिंग करें। जैसे ही आपके पार्टनर चादर हटाएंगे आपका बच्चा कूदते हुए हैप्पी मूड में पापा को सरप्राइज कर देगा।
इस तरह बच्चों को एक्सरसाइज के लिए करें प्रोत्साहित
अगर आप अपने बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करवाना चाहते हैं लेकिन वो उसमें भी आना-कानी करता है तो इस स्थिति को स्मार्टली संभालने के लिए आप उसके पसंदीदा कार्टून करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने बच्चे को कहानी की तरह बताएं कि आपने सपने में देखा कि उसका पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर एक्सरसाइज कर रहा था और सुबह के सपने सच्चे होते हैं। ऐसा कहकर आप उसको एक्सरसाइज के लिए राजी कर सकते हैं।