Page Loader
चार फिल्में जो बच्चों को देती हैं जीवन से संबंधित बहुमूल्य सीख

चार फिल्में जो बच्चों को देती हैं जीवन से संबंधित बहुमूल्य सीख

लेखन अंजली
Jun 15, 2020
05:12 pm

क्या है खबर?

बच्चों का विकास सिर्फ स्कूली शिक्षा ही नहीं बल्कि अन्य कई चीजों की मदद से भी किया जा सकता है। फिल्में इन्हीं में से एक हैं। एजुकेशनल फिल्में बच्चों के विकास में अहम योगदान दे सकती हैं और ऐसी फिल्में बच्चों को सामाजिक और साहसी बनाने के साथ-साथ उनके व्यवहार को अच्छे तरीके से बदलने में भी मदद कर सकती हैं, जो काफी हद तक स्कूली किताबें नहीं सिखाती। चलिए कुछ ऐसी ही मशहूर एजुकेशनल फिल्मों पर नजर डालते हैं।

#1

फाइंडिंग निमो

यह फिल्म रिलीज होते ही चंद दिनों में हर घर में पहुंच गई थी। बच्चों ने इसे विशेषतौर पर पसंद किया था। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे खोए हुए बच्चे से जुड़ी है जो कई परेशानियों के बावजूद अपने पिता की तलाश करता है और आखिर में कामयाबी हासिल कर ही लेता है। अगर इस फिल्म की मदद से बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में भी साहसी और निडर बने रहने की सीख मिलती है।

#2

द साउंड ऑफ म्यूजिक

यह फिल्म बच्चों को यह समझाने में मदद करती है कि जीवन में आप जितनी सकारात्मक सोच रखोगे, उतनी ही आसानी से अपनी समस्याओं का समाधान निकाल सकोगे। फिल्म में मारिया का रोल निभाने वाली जूली एंड्रयूज का एक प्रेरणादायक रोल है जो आपके बच्चों को खूब पसंद आने वाला है। जूली अपने जीवन के दुःख को दूर करने के लिए गाना गाती हैं और बच्चों को सिखाती हैं। यकीनन यह फिल्म आपके बच्चे को काफी पसंद आएगी।

#3

व्हाट्स ऑन योर प्लेट?

यह फिल्म दो ग्यारह वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी बच्चों की कहानी है जो अपने खाने के लिए हमेशा मेहनत करते रहते हैं। बच्चों में खाने के प्रति कैसी जागरूकता होनी चाहिए यह फिल्म बखूबी सिखाती है। अगर आपका बच्चा खाने के प्रति नोंकझोक करता है तो उसे इस फिल्म को एक बार जरूर दिखाएं। इस फिल्म के माध्यम से आप अपने बच्चों को खाने और मेहनत के प्रति बहुत सीख दे सकते हैं।

#4

द स्टोरी ऑफ मैनकाइंड

'द स्टोरी ऑफ मैनकाइंड' बच्चों के लिए एक बहुत ही अच्छी एजुकेशनल फिल्म है जो इतिहास के बारे बच्चों को बहुत कुछ सिखाती है। इस फिल्म को देखने के बाद बच्चों में सूर्य, चंद्रमा और तारों को लेकर बहुत उत्सुकता पैदा होती है और वह उनसे संबंधित हर चीज जानने के उत्सुक रहते हैं। साथ ही इससे बच्चों का दिमागी विकास भी तेजी से होता है। इसलिए ये फिल्म अपने बच्चे को जरूर दिखाएं।