किडनी रोग से जुड़े 5 शारीरिक संकेत, भूल से भी न करें नजरअंदाज
शरीर के दोनों ओर पेट के पीछे स्थित किडनियां विषाक्त पदार्थों को हटाने, मूत्र का उत्पादन करने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और यहां तक कि कई खनिजों और हार्मोन का स्तर संतुलित करने में मदद करती हैं। हालांकि, किडनी की कार्यक्षमता में कमी पूरे शरीर की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकती है और इसका कारण कोई किडनी रोग हो सकता है। आइए आज हम आपको किडनी रोग से जुड़े 5 शारीरिक संकेतों के बारे में बताते हैं।
खाने का मन नहीं करना
यह किडनी रोग के सबसे स्पष्ट शुरूआती लक्षणों में से एक है कि लोगों की खाने में रुचि कम हो जाती है और जब उन्हें जबरदस्ती खाना खिलाने की कोशिश की जाती है तो उनको मतली आने जैसा महसूस होने लगता है। इसके अतिरिक्त समय के सात उनका वजन भी कम होना शुरू हो जाता है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें। यहां जानिए अचानक से वजन घटने के कारण।
पैरों या आंखों के आस-पास सूजन होना
अमूमन लोगों को लगता है कि लंबी यात्रा करने से पैरों में सूजन आती है, जबकि इसका कारण यह भी हो सकता है कि आपकी किडनी ढंग से काम नहीं कर रही है। इसी तरह अगर आपको सुबह के समय अपनी आंखों के आसपास सूजन महसूस होती है तो समझ जाइए कि आपको कोई किडनी रोग है। पैरों या आंखों के आसपास की सूजन का असल कारण पता करने के लिए किडनी टेस्ट करवाएं।
थकावट महसूस करना
किडनी रोग होने पर ऊर्जा का स्तर कम होने लगता है, जिससे हर समय थकावट महसूस हो सकती है। एक अध्ययन के मुताबिक, लगातार थकान महसूस करने के सबसे सामान्य कारणों में किडनी के रोग, नींद संबंधी विकार, अवसाद और अत्यधिक तनाव शामिल हैं। अगर आपकी थकावट का स्तर हाल ही में बहुत बढ़ गया है तो डॉक्टरी जांच को प्राथमिकता दें। यहां जानिए हर समय थकान रहने के प्रमुख कारण।
हाई ब्लड प्रेशर रहना
किडनी रोगियों का ब्लड प्रेशर अक्सर ज्यादा ही रहता है और यह एक चिंता वाली बात है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) के अनुसार, सामान्य ब्लड प्रेशर 120 (सिस्टोलिक) Hg mm और 80 (डायस्टोलिक) Hg mm होता है और 130/80 Hg mm से अधिक ब्लड प्रेशर को अधिक माना जाता है। हाई ब्लड प्रेशर से मधुमेह, स्ट्रोक, किडनी फेल, दिल की बीमारी या मौत भी हो सकती है, इसलिए इसे नियंत्रित करना जरूरी है।
आंखों में पीलापन आना
आमतौर पर लोगों का मानना है कि आंखों में पीलापन सिर्फ पीलिया की बीमारी होने पर ही आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। आंखों में पीलापन आना किडनी रोग का शुरूआती शारीरिक लक्षण भी हो सकता है। इसलिए अगर आपको कभी भी कुछ दिनों तक लगातार अपनी आंखों में पीलापन दिखाई दे तो इसे नजरअंदाज न करें, बल्कि डॉक्टरी जांच को प्राथमिकता दें। इससे आप समय रहते इसका वास्तविक कारण जान सकेंगे।