गर्मी के मौसम में इस तरह करें अपने पालतू कुत्तों की देखभाल, नहीं पड़ेंगे बीमार
क्या है खबर?
अप्रैल शुरू हो चुका है, जिस समय गर्मियां चरम पर होती हैं। इस दौरान पालतू जानवरों को अधिक गर्मी महसूस होती है और वे परेशान होते हैं।
सभी पालतू जानवरों में से कुत्तों के गर्मियों के महीनों में डिहाइड्रेट होने की अधिक संभावना होती है। ऐसे में उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ सकती है, ताकि वे ठंडक महसूस करें और बीमार न पड़ें।
आप गर्मियों के दौरान अपने कुत्तों की देखभाल करने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं।
#1
दिन के वक्त बाहर न ले जाएं
कुत्तों को खेलना-कूदना पसंद होता है और वे किसी भी समय बाहर जानें को तैयार हो जाते हैं। हालांकि, आपको उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें दिन के समय घर से बाहर बिलकुल नहीं ले जाना चाहिए।
गर्मियों में तेज धूप निकलती है, जिसके कारण आपके कुत्ते को पसीना आ सकता है या वह डिहाइड्रेट हो सकता है। ऐसा होने पर वह लगातार हांफता रहेगा और बीमार पड़ जाएगा।
उसे शाम के समय सैर पर ले जाना बेहतर होगा।
#2
पानी पिलाएं और ठंडक देने वाले खाद्य पदार्थ खिलाएं
गर्मियों के दौरान कुत्तों को शरीर के वजन के हिसाब से लगभग 50 से 60 मिली लीटर पानी पीना चाहिए। उन्हें दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाते रहें, ताकि वे अच्छी तरह हाइड्रेटेड रहें और उनका शरीर ठंडा रहे।
गर्म दिनों में अपने कुत्ते की डाइट में तरबूज, आम और खरबूजे जैसे पानी से भरपूर फल शामिल करें। इसके अलावा, आप उन्हें नारियल पानी, छाछ और लस्सी भी पिला सकते हैं।
इस मौसम में उन्हें मीट खिलाने से परहेज करें।
#3
नहलाएं और नियमित रूप से ग्रूम करें
कुत्तों को बार-बार नहलाने से वे संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में गर्मियों के दौरान उन्हें 2 महीने के अंतराल पर ही नहलाएं।
इसके अलावा, कई लोग मानते हैं कि गर्मी में कुत्तों के बाल काट देने चाहिए। हालांकि, ऐसा भूलकर भी न करें, क्योंकि उनके बाल उन्हें सूरज की किरणों और गर्मी से सुरक्षित रखते हैं।
आप उन्हें ग्रूम कर सकते हैं, जिनमें उनके बालों में कंघी करना और समय-समय पर उन्हें छोटा करना शामिल होता है।
#4
ठंडी और छाया भरी जगहों पर रखें
आपने गौर किया होगा कि गर्मियों में कुत्ते अक्सर जमीन पर लेटना पसंद करते हैं। इसका कारण है कि जमीन बिस्तर आदि कि तुलना में ठंडी रहती है।
अगर आप कुत्तों को गर्मी से बचाना चाहते हैं तो उन्हें छाया भरी जगह पर लिटाएं। इसके अलावा, उन्हें ऐसे कमरे में रखें, जहां AC, पंखा या कूलर चलता हो।
बाजार में कूलिंग मैट और छोटे स्विमिंग पूल भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपने कुत्तों के लिए खरीद सकते हैं।
#5
लू के लक्षणों पर ध्यान दें
गर्मी में कुत्तों को लू लगने का खतरा रहता है, जिसके लक्षण आसानी से नजर आते हैं। आपको अपने कुत्ते की सेहत का ख्याल रखने के लिए इन संकेतों पर ध्यान देना चाहिए।
अगर आपका कुत्ता लगातार हांफ रहा है, उसे पसीना आ रहा है या वह बेहोश हो रहा है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।
लू लगने पर कुत्ते को बुखार होता है, उलटी आ सकती है या उनके मुंह से अधिक लार निकल सकती है।