LOADING...
लिंक्डइन ने नकली समझकर बंद कर दिया था श्रद्धा कपूर का अकाउंट, फिर ऐसे हुआ समाधान
श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट हो गया था ब्लॉक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shraddhakapoor)

लिंक्डइन ने नकली समझकर बंद कर दिया था श्रद्धा कपूर का अकाउंट, फिर ऐसे हुआ समाधान

Aug 24, 2025
07:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हालांकि, अब वह अपनी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि एक अलग ही कारण से सुर्खियों में हैं। दरअसल, लिंक्डइन ने फर्जी समझकर उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया था और इसकी शिकायत खुद श्रद्धा ने अपनी इंस्टा स्टाेरी पर की। श्रद्धा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या लिखा श्रद्धा ने, आइए जानते हैं।

मदद

श्रद्धा ने मजेदार अंदाज में मांगी मदद

श्रद्धा ने लिखा, 'प्रिय लिंक्डइन @linkedin_in, मुझे यकीन नहीं है कि मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल कर पाऊंगी या नहीं, क्योंकि लिंक्डइन को लगता है कि यह नकली है। क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? अकाउंट बनकर तैयार है, प्रीमियम है और वैरिफोइड भी है, लेकिन कोई इसे देख नहीं सकता। मुझे यहां अपने काम से जुड़ी यात्रा साझा करनी है और इधर अकाउंट बनाना ही अपने आप में एक यात्रा बन गई है।'

समाधान

हो गया श्रद्धा की समस्या का हल

हालांकि, श्रद्धा की इस परेशानी को लिंक्डइन की तरफ से 1 घंटे में सही कर दिया गया था, जिसके बारे में भी अभिलेत्री ने बताया। काम के मोर्चे पर बात करें तो पिछले दिनों खबर आई थी कि श्रद्धा 'तुम्बाड' के निर्देशक राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी निर्माता एकता कपूर हैं। इसके अलावा 'स्त्री 3' और 'नागिन' जैसी फिल्माें में भी वह मुख्य भूमिका निभाएंगी।