
नंदमुरी बालकृष्ण के नाम बड़ी उपलब्धि, 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने दिया ये खास सम्मान
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण अपने प्रशंसकों के बीच 'मन बलैया' नाम से लोकप्रिय हैं। वो इसलिए कि पर्दे पर उनकी अदाकारी का सिक्का ऐसे चलता है कि वो अपने फैंस का मन मोह लेते हैं। नंदमुरी के प्रशंसकों के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता नंदमुरी को फिल्म उद्योग में शानदार काम और उनके योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने सम्मानित किया है।
सम्मान
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मनाया बालकृष्ण के 50 साल के करियर का जश्न
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने बालकृष्ण को भारतीय सिनेमा में मुख्य अभिनेता के रूप में 50 साल के शानदार करियर के लिए अपने स्वर्ण संस्करण में शामिल किया है। बालकृष्ण को तेलुगु सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने इसका जश्न मनाया है। इस सम्मान में उनकी सिनेमाई उपलब्धियों के साथ-साथ इंडो अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष के रूप में 15 साल के उनके समर्पण को भी सराहा गया है।
उपलब्धि
इसी साल बालकृष्ण को मिला था पद्म भूषण सम्मान
इस साल अप्रैल में नंदमुरी बालकृष्ण को भारत के सर्वोच्च सम्मानों में से एक, पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। और अब उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है। बालकृष्ण इन दिनों फिल्म 'अखंड 2: ठंडावम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह 2021 में आई 'अखंड' का सीक्वल है। 'अखंड 2' इसी साल 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
नंदमुरी बालकृष्ण को सम्मान
A phenomenonal achievement by the God of Masses #NBK ❤️🔥
— BA Raju's Team (@baraju_SuperHit) August 24, 2025
Natasimham Shri. #NandamuriBalakrishna has been honoured with the Gold Edition Recognition by the World Book of Records, UK, for completing 50 glorious years as a hero in Indian cinema ✨
First Actor in Indian Cinema to be… pic.twitter.com/qXuzfMipUv
शुरुआत
14 की उम्र में रखा था अभिनय की दुनिया में कदम
नंदमुरी 14 साल के थे, जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में बतौर बाल कलाकार कदम रखा था। 'ततम्मा कला' उनकी पहली फिल्म थी। साल 1984 में आई फिल्म 'सहसामे जीवथम' से बताैर लीड हीरो इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके नंदुमरी ने अपने करियर की शुरुआत में ही भानुमति से लेकर सुहासिनी, के.विश्वनाथ गरु और अक्किनेनी नागेश्वर राव जैसे तेलुगू सिनेमा के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।
राजनीतिक सफर
एक कुशल राजनेता भी हैं नंदुमरी
सिनेमा के अलावा नंदमुरी आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक भी चुने गए हैं। राजनीति में उनके योगदान ने साबित किया है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं। इसके अलावा वह हैदराबाद स्थित बसवतारकम इंडो-अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष भी हैं। उनकी मां के नाम पर बने इस संस्थान का हजारों कैंसर पीड़ितों को किफायती इलाज देने में बड़ा योगदान रहा है।