टेलर स्विफ्ट के पार्टनर से ज्यादा है उनकी बिल्ली की संपत्ति- रिपोर्ट
मशहूर हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की अनुमानित संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये है और इस मामले में उनकी पालतू बिल्ली ओलिविया बेन्सन भी किसी भी तरह से पीछे नहीं है। ओलिविया दुनियाभर के सबसे महंगे पालतू जानवरों की सूची में शामिल है। cats.com के मुताबिक, ओलिविया 800 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन है। यह संपत्ति टेलर के पार्टनर ट्रैविस केल्स की अनुमानित संपत्ति 335 करोड़ रुपये से अधिक है। आइए ओलिविया की संपत्ति का कारण जानते हैं।
ओलिविया की संपत्ति का कारण
टेलर की स्कॉटिश फोल्ड बिल्ली की संपत्ति का कारण उनके कई विज्ञापन और म्यूजिक वीडियो हैं। सबसे पहले साल 2014 में ओलिविया ने फुटवियर कंपनी केड्स के लिए एक फुटवियर मॉडल के रूप में अपना जलवा बिखेरा और वह टेलर की म्यूजिक वीडियोज 'मी' और 'ब्लैंक स्पेस' में भी दिखाई दी। इसके बाद ओलिविया, टेलर के साथ भी कई विज्ञापनों में दिख चुकी है। ओलिविया की इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए भी पैसे मिलते हैं।
दुनिया की तीसरी सबसे अमीर पालतू जानवर है ओलिविया
दिलचस्प बात यह है कि लगभग 800 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन होने के बावजूद ओलिविया दुनिया की सबसे अमीर पालतू जानवर नहीं है, बल्कि वह इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है। पहले स्थान पर गुंथर VI नामक कुत्ता है, जो वर्तमान में लगभग 4,150 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है। इसके बाद दूसरे स्थान पर नाला नामक बिल्ली है, जो लगभग 850 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन है।
पालतू जानवरों की कुल संपत्ति की गणना करना होता है मुश्किल
आमतौर पर पालतू जानवरों का वित्तीय विवरण गुप्त होता है और इसका पता लगाना काफी कठिन होता है। वित्तीय विशेषज्ञ ट्रैविस ब्राउन ने BBC को बताया कि केवल सेलिब्रिटी मनी मैनेजर या वकील ही ऐसे आंकड़ों के बारे में अंदरूनी जानकारी रखते हैं और उनके अलावा ऐसी जानकारी किसी और के पास नहीं होती है। जानकारों का यह भी कहना है कि इस तरह की गणनाएं हमेशा सटीक नहीं होती और इन्हें हमेशा शक के आधार पर देखना चाहिए।
दुनिया की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट की संपत्ति
अमेरिकी गायिका-संगीतकार टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे मशहूर और सफल महिलाओं में से एक हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले साल वह 'टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर' चुनी गई थीं और अब तक 14 ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। पिछले साल अमेरिका के एरिजोना में उनके कॉन्सर्ट में करीब 70,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके साथ ही वह अमेरिका में सबसे बड़े कॉन्सर्ट वाली गायिका बन गईं।