LOADING...
पहाड़ों पर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी है HSA फीचर, जानिए इसके फायदे 
चढ़ाई में हिल होल्ड कंट्रोल गाड़ी को लुढ़कने से बचाता है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

पहाड़ों पर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी है HSA फीचर, जानिए इसके फायदे 

Aug 24, 2025
11:00 pm

क्या है खबर?

कई लोगों को पहाड़ी इलाकों का भ्रमण अपनी कार से करने का शौक होता है। इस दौरान चढ़ाई पर उन्हें गाड़ी के पीछे फिसलने का डर भी बना रहता है। चढ़ाई पर क्लच, ब्रेक और एक्सीलरेटर को एक साथ चलाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे हालात में हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) तकनीक सुरक्षा प्रदान करती है, जिसे हिल होल्ड कंट्रोल (HHC) भी कहते हैं। आइये जानते हैं कार में HSA फीचर कैसे करता है काम और इसके फायदे क्या हैं।

उपयोग 

कैसे काम करता है HSA?

हिल स्टार्ट असिस्ट आपकी कार को ढलान पर स्टार्ट करते समय पीछे की ओर लुढ़कने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें लगे सेंसर ढलान का पता लगाते हैं और चालक ब्रेक पैडल दबाता है, तो यह सिस्टम ऑटोमैटिक ब्रेक लगा देता है। पैडल से पैर हटाने के बाद भी ब्रेक सिस्टम पर दबाव बनाए रखता है, जिससे चालक को एक्सीलेटर पर पैर रखने का समय मिल जाता है। इसके बाद सिस्टम ब्रेक छोड़ देता है।

फायदे-नुकसान 

क्या हैं इस फीचर के फायदे और नुकसान?

HSA ढलानों पर कार के लुढ़कने के जोखिम को समाप्त करता है, जिससे चढ़ाई पर कार चलाना आसान हो जाता है। इससे नए चालकों में हादसे का खतरा नहीं होने के कारण आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। ब्रेक होल्ड को संभालने वाले सिस्टम के कारण आप क्लच नियंत्रण और एक्सीलेटर पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। दूसरी तरफ नुकसान की बात करें तो यह समतल सतह पर उपयोगी नहीं है। इस पर निर्भरता बढ़ने से कौशल में गिरावट होती है।