बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं ये 5 असरदार टिप्स
गर्मियों में अधिकतर लोग अपने घर में ही रहना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा करने पर बिजली के उपकरणों जैसे AC, कूलर, पंखे और लाइट्स आदि का इस्तेमाल काफी होता है। इसका असर बिजली के बिल पर पड़ता है। हालांकि, कुछ स्मार्ट टिप्स को अपनाकर आप बिजली की खपत को कम करके बिजली का बिल बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर में छोटे-छोटे बदलाव करके बिजली के बिल को कैसे कम किया जा सकता है।
टीवी और सेट-अप बॉक्स को मेन स्विच से करें बंद
अगर आपके घर में टीवी और सेट-अप बॉक्स है तो उन्हें मेन स्विच से बंद कर दें क्योंकि जब ये उपकरण स्टैंडबाय मोड पर होते हैं तो भी बिजली लेते रहते हैं। इसके अतिरिक्त अपने कंप्यूटर, टीवी और सेट-अप बॉक्स का मेन स्विच एक एक्सटेंशन बोर्ड में लगाएं, ताकि जल्दबाजी में आप अपने उपकरणों को एक साथ बंद कर सकें। हालांकि, एक्सटेंशन बोर्ड ठंडे कमरे में ही होना चाहिए।
AC का करें इस तरह इस्तेमाल
बिजली के बिल को बचाने के लिए जरूरी है कि AC का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। इसका मतलब है कि अगर आपका कमरा ठंडा हो जाता है तो AC को बंद कर दें। इसके अलावा AC का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियल के बीच रखें क्योंकि इतने तापमान पर AC चलाने से बिजली का बिल ज्यादा नहीं बढ़ता है। इसके साथ ही AC के टाइमर का इस्तेमाल करने का भी प्रयास करें।
LED बल्बों और ट्यूब का करें इस्तेमाल
अगर आपने घर में पुराने फिलामेंट बल्ब लगाए हुए हैं तो इनकी जगह LED बल्ब और ट्यूब का इस्तेमाल करें। विशेषज्ञों के मुताबिक, एक 10 वॉट का फिलामेंट बल्ब 10 घंटे में एक यूनिट बिजली ले लेता है, जबकि LED बल्ब 100 घंटे में एक यूनिट का इस्तेमाल करता है। इसका मतलब है कि 20 वॉट के एक LED बल्ब का इस्तेमाल करके बिजली के बिल से प्रति वर्ष 700 रुपये बचाए जा सकते हैं।
वॉशिंग मशीन को चलाने से बचें
वैसे तो गर्मियों में वॉशिंग मशीन को चलाने की जरूरत ही नहीं है, लेकिन अगर आपको हाथ से कपड़े धोने में दिक्कत है तो कपड़े जल्दी धोने के चक्कर में मशीन में ज्यादा कपड़े न डालें। अगर कपड़े वॉशिंग मशीन की क्षमता से ज्यादा होंगे तो यह बिजली ज्यादा खाएगी, इसलिए वॉशिंग मशीन में क्षमता के मुताबिक ही कपड़े धोने के लिए डालें। इससे न सिर्फ वॉशिंग मशीन पर कम दबाव पड़ेगा, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा।
जरूरत न होने पर लाइटें और पंखे कर दें बंद
जब बात बिजली का बिल बचाने की आती है तो अधिकतर लोग बड़े-बड़े उपकरणों को बंद कर देते हैं, लेकिन लाइटें और पंखों को ये सोचकर नजरअंदाज कर देते हैं कि इनसे कितना ही बिल बढ़ेगा। हालांकि, ऐसा करना गलत है। जो कमरा खाली हो, उसके सारे पंखें और लाइटें बंद कर दें। इसके अतिरिक्त समय-समय पर गंदे बल्ब, ट्यूब और पंखों को साफ करते रहें क्योंकि ये उपकरण गंदे होने पर ज्यादा बिजली लेते हैं।