
'तेहरान': सीधा इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म, पहला पोस्टर जारी
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम को पिछली बार फिल्म 'द डिप्लोमैट' में देखा गया था, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते दिखे, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। आने वाले समय में जॉन एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक फिल्म 'तेहरान' है, जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'तेहरान' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें जॉन का धांसू अवतार दिख रहा है।
तेहरान
कल रिलीज होगा ट्रेलर
'तेहरान' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त, 2025 को ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेहरान' का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज होने वाला है। मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
JOHN ABRAHAM: 'TEHRAN' TO PREMIERE ON ZEE5 – TRAILER DROPS TOMORROW... A high-octane thriller based on true events... #Tehran – starring #JohnAbraham – premieres this #IndependenceDay weekend, only on #Zee5.#MaddockFilms | #DineshVijan | #TehranOnZEE5@TheJohnAbraham… pic.twitter.com/Z7aejKq0QN
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2025