Page Loader
बिजली बिल के नाम पर जालसाज कर रहें ठगी, आप ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित
किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें (तस्वीर: फ्रीपिक)

बिजली बिल के नाम पर जालसाज कर रहें ठगी, आप ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित

Oct 22, 2023
11:38 am

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज इन दिनों लोगों को बिजली बिल के नाम पर फंसा रहे हैं। ठगी के ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें जालसाजों ने लोगों के फोन पर बिजली विभाग को नकल करके मैसेज किया। मैसेज में जालसाजों ने लिखा, 'प्रिय ग्राहक आज रात 09:30 बजे बिजली कार्यालय से आपकी बिजली काट दी जाएगी, क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ था। कृपया तुरंत हमारे अधिकारी 82603XXX42 से संपर्क करें, धन्यवाद।'

ठगी

जालसाज ऐसे करते हैं ठगी?

इस तरह का मैसेज मिलने से ज्यादातर लोग मैसेज में मिले नंबर पर कॉल करके अधिकारी से बात करने का प्रयास करते हैं। यह नंबर जालसाज का होता है। कॉल पर जालसाज लोगों को एक लिंक के माध्यम से बिजली बिल भरने के लिए कहते हैं या उनसे उनकी वित्तीय जानकारी और फोन नंबर पर गए OTP को मांगते हैं। लोग जालसाज को विद्युत विभाग का अधिकारी समझकर अपनी जानकारी दे देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

अगर आपको भी ऐसा मैसेज आता है, जिसमें दावा किया गया है कि आपका बिजली बिल बकाया है तो आप तत्काल अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय पर जाकर जानकारी प्राप्त करें। ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी अनजान कॉल पर मिले निर्देशों ना माने। किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल अपने बैंक और साइबर अपराध सेल को सूचित करें।