अग्निपथ योजना: अब उत्तर प्रदेश में युवक ने की आत्महत्या, सालों से कर रहा था तैयारी
हरियाणा और राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अग्निपथ योजना के कारण तनाव में चल रहे एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामला फतेहपुर जिले का है और पीड़ित विकास पटेल पिछले काफी समय से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन अग्निपथ योजना के कारण स्थायी तौर पर सेना में भर्ती होने का उसका सपना चकनाचूर हो गया और उसने परेशान होकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पिछले 6-7 साल से तैयारी कर रहा था विकास
22 वर्षीय विकास फतेहपुर के कल्याणपुर थाने के हरदौलपुर गांव का रहने वाला था। उसके पिता ने बताया कि वह लंबे समय से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन जब केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई तो वह परेशान रहने लगा। उन्होंने कहा, "अग्निपथ योजना में केवल चार साल के लिए नौकरी दी जाएगी। इसकी वजह से विकास तनाव में था। वह 6-7 साल से मेहनत कर रहा था। वह पहले शारीरिक परीक्षा भी दे चुका था।"
पिता की मांग- सरकार वापस ले अग्निपथ योजना
विकास के पिता ने कहा कि अग्निपथ योजना की वजह से ऐसा हुआ है और वह चाहते हैं कि सरकार इस योजना को वापस ले ले। वहीं विकास के दोस्त राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि वह अग्निपथ योजना आने के बाद से ही तनाव में था। उन्होंने कहा कि विकास एक बार मेडिकल परीक्षा में बाहर भी हो चुका है और अभी रोजाना उसके साथ दौड़ने जाता था।
अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर विकास की मौत पर दुख व्यक्त किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'अग्निपथ योजना की वजह से उत्तर प्रदेश के एक युवा विकास पटेल की आत्महत्या की खबर बेहद दुखद है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि! ये देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी युवा शक्ति कुछ लोगों के दंभ की बलि चढ़ रही है। शायद विकास की ये शहादत ही सत्ताधारियों को उनके अहंकार की नींद से जगा पाए।'
अग्निपथ योजना के कारण ये तीसरी आत्महत्या
बता दें कि अग्निपथ योजना के कारण ये अब तक तीसरी आत्महत्या है। इससे पहले 16 जून को हरियाणा के रोहतक में सचिन नामक युवक ने अपने पीजी होस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह जींद जिले का रहने वाला था। इसके बाद 21 जून को राजस्थान के झुंझुनू में 19 वर्षीय अंकित ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह एक किराये के कमरे में रहकर सेना की तैयारी कर रहा था।
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। उन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा। इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा। इस योजना के खिलाफ देशभर में युवा सड़कों पर हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।