उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज'
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' शुक्रवार (3 जून) को रिलीज हो रही है।
अब रिलीज से ठीक पहले फिल्म के लिए एक अच्छी खबर आई है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लखनऊ में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी।
योगी ने फिल्म के लीड अक्षय, मानुषी और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की मौजूदगी में फिल्म देखी।
फिल्म देखने के बाद उन्होंने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है।
गणित
समझें फिल्म के टैक्स फ्री होने का गणित
फिल्म की टिकटों पर केंद्र और राज्य सरकार बराबर-बराबर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) वसूलती हैं।
100 रुपये से कम कीमत वाली टिकटों पर कुल 12% और इससे ज्यादा पर 18% GST लगता है।
जब राज्य सरकार फिल्म टैक्स फ्री करती है, तो केवल राज्य का टैक्स हटता है, यानी कि टिकट पर लगने वाला टैक्स आधा हो जाता है।
अकसर सामाजिक मुद्दों या महान हस्तियों पर बनी फिल्में टैक्स फ्री की जाती हैं। इसका कोई तय नियम नहीं है।
स्पेशल स्क्रीनिंग
गृहमंत्री अमित शाह के लिए भी हुई थी स्पेशल स्क्रीनिंग
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी।
शाह ने कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव के साथ फिल्म देखी थी।
शाह ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की बात करती है।
शाह के साथ पत्नी सोनल और बेटे जय शाह ने भी फिल्म देखी थी।
विवाद
विवादों में रही है फिल्म
रिलीज से पहले ही फिल्म खूब विवादों में रही। विवाद के कारण ही फिल्म का टाइटल भी बदला गया।
पहले फिल्म की नाम 'पृथ्वीराज' था, लेकिन करणी सेना की मांग के बाद इसका टाइटल 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया।
इसके अलावा ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म की कास्टिंग पर भी सवाल उठे थे।
दर्शकों का कहना था की पृथ्वीराज की भूमिका में अक्षय बिल्कुल नहीं जच रहे हैं।
वहीं फिल्म में पृथ्वीराज की जाति को लेकर भी विवाद हुआ था।
सफाई
जाति विवाद को लेकर निर्माता ने हाईकोर्ट में दिया जवाब
बुधवार को यशराज फिल्म्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका का जवाब देते हुए कहा कि फिल्म में पृथ्वीराज की कोई जाति नहीं दिखाई गई है।
बता दें कि हाईकोर्ट में गुर्जर समाज ने एक याचिका दायर करके कहा था कि पृथ्वीराज गुर्जर जाति के थे जबकि फिल्म में उन्हें राजपूत दिखाया गया है।
इस पर सफाई देते हुए फिल्म निर्माताओं ने कहा कि फिल्म में उनकी जाति को तटस्थ दिखाया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जहां एक तरफ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है, वहीं रिपोर्ट्स हैं कि ओमान और कुवैत में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिल्म इन देशों में क्यों बैन हुई, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।
फिल्म का बजट
बड़े बजट से बढ़ा कमाई का प्रेशर
चर्चा है कि फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये का है। ऐसे में निर्माता फिल्म की कमाई और प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
इस पीरियड ड्रामा के सेट को तैयार करने में ही करीब 25 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
खबरों के अनुसार फिल्म के लिए करीब 50,000 से ज्यादा कॉस्ट्यूम तैयार किए गए।
फिल्म के लीड अक्षय ने पृथ्वीराज की भूमिका निभाने के लिए 60 करोड़ रुपये फीस ली है।