उत्तर प्रदेश: SDO ने ओसामा बिन लादेन को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ जूनियर इंजीनियर, निलंबित
उत्तर प्रदेश में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पर बिजली विभाग के एक अधिकारी ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी रहे ओसामा बिन लादेन को दुनिया का सबसे बेहतर इंजीनियर बता डाला और इससे संबंधित तस्वीर अपने सरकारी दफ्तर में लगवा ली। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और तभी से सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO) सफाई देने में लगे हुए हैं। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
फर्रुखाबाद बिजली विभाग के SDO इंजीनियर रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने दफ्तर में आतंकी संगठन अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन की एक तस्वीर लगा रखी थी। इस तस्वीर के नीचे एक नोट था, जिस पर लिखा था, 'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता।' तस्वीर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लेते हुए गौतम को निलंबित कर दिया है। तस्वीर को भी कार्यालय से हटा दिया गया है।
इंजीनियर ने अपने बचाव में क्या कहा ?
गौतम अभी भी अपने कहे पर कायम हैं और सफाई देते हुए उन्होंने कहा, "कोई भी व्यक्ति किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है और ओसामा विश्व का सबसे अच्छा जूनियर इंजीनियर था। फोटो हटा दी गई, लेकिन मेरे पास उसकी कई कापियां मौजूद हैं।" आपको बता दें कि अमेरिका द्वारा मार गिराए गए आतंकी ओसामा बिन लादेन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी थी।
कौन था लादेन?
1957 में सऊदी अरब में जन्मा ओसामा बिन लादेन अपने पिता मोहम्मद बिन लादेन की 50वीं संतान था। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी और अमेरिका के सबसे बडे दुश्मन के रुप में ओसामा का नाम आता है। लादेन ने 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका का गुरुर कहे जाने वाली इमारत 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' के दो टॉवरों पर हवाई जहाज से हमला करके उसे जमीन में मिला दिया था। इस हमले में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे।
कैसे मारा गया था लादेन?
2001 के हमले के बाद लादेन गायब हो गया था और अफगानिस्तान होते हुए पाकिस्तान पहुंचा। यहां वह कई सालों तक एबटाबाद में एक घर में छुपा रहा। 23 सदस्यों वाली अमेरिकी नौसेना की सील टीम ने 2 मई, 2011 को सर्जिकल स्ट्राइक करके लादेन को मार गिराया था। इस अभियान में लादेन के साथ-साथ उसका एक बेटा और एक महिला भी मारी गई थी । अमेरिका ने ओसामा पर 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था।