Page Loader
कहीं परेशानी करेंगे लू के थपेड़े तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम
देश में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है

कहीं परेशानी करेंगे लू के थपेड़े तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम

May 27, 2025
09:06 am

क्या है खबर?

मानसून की दस्तक के बाद केरल से लेकर महाराष्ट्र तक जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है, जबकि दूसरे राज्यों में मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज हाे गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज (27 मई) दक्षिण-पश्चिम मानसून के जल्दी आने से देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि उत्तर और मध्य भारत में गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। आइये जानते हैं देशभर के विभिन्न राज्यों में आज मौसम कैसा रहेगा।

रिकॉर्ड 

बारिश का 107 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

मुंबई में मानसून समय से 15 दिन पहले पहुंचने के साथ बारिश ने 107 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 26 मई को कोलाबा वेधशाला में 295mm बारिश दर्ज की गई, जो 1918 में हुई 279.4mm के आंकड़े को पार कर गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मुंबई, ठाणे समेत कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। 30 मई को झमाझम बारिश में कुछ कमी आने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी 

भारी बारिश 

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश 

केरल में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तापमान 28-31 डिग्री के बीच रहने के साथ उमस बनी रहेगी। कर्नाटक में मानसून की सक्रियता के कारण झमाझम बारिश का अलर्ट जारी है। बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश होगी और तेज हवा भी चल सकती है। साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

गर्मी 

दिल्लीवासियों को फिर सताएगी गर्मी

दिल्ली में जहां बारिश के कारण पिछले 2 दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई, वहीं आज से गर्मी फिर सताएगी। राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहने, 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री तक जा सकता है। मई में अब तक दिल्ली में 186.4mm बारिश हो गई है, जो 1901 के बाद से सबसे अधिक है।

लू 

इन राज्यों में रहेगा लू का प्रकोप

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी, जहां अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री तक पहुंच सकता है। दूसरी तरफ पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है और उमसभरी गर्मी परेशान करेगी। पश्चिमी राजस्थान में तापमान 42-45 डिग्री तक पहुंचने से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक हो सकती है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी गर्मी सितम ढहाएगी।