
मुंबई हवाई अड्डे के अंदर शौचालय के कूड़ेदान में मिला नवजात का शव, जांच शुरू
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नवजात का शव मिला है।
नवजात का शव मंगलवार 25 मार्च को रात करीब 10:30 बजे हवाई अड्ड के टर्मिनल-2 में बने शौचालय के अंदर कूड़ेदान में मिला है।
इसकी सूचना तुरंत हवाई अड्डा सुरक्षा दल और नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस ने शिशु को कूपर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच
गहन जांच शुरू
पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। हवाई अड्डे की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।
अभी तक बच्चे के लिंग की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु को किसने कूड़ेदान में छोड़ा है, उसकी तलाश की जा रही है।
मामला सामने आने के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच जारी है।
घटना
टर्मिनल-2 पर पहले भी हो चुका है हादसा
उच्च सुरक्षा वाले टर्मिनल- 2 में इस तरह के वाकये से सुरक्षा अधिकारी हैरत में हैं। इससे पहले भी यहां एक दुर्घटना हो चुकी है।
यहां मर्सिडीज-बेंज टूरिस्ट वाहन की टक्कर से 2 विदेशी नागरिक समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन हवाई अड्डे पर रैंप से टकरा गया था।
पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया था।