केरल में रैगिंग का एक और मामला, स्कूल में जूनियर छात्र से मारपीट कर तोड़ा हाथ
क्या है खबर?
केरल में कोट्टयम जिले के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में 3 जूनियर छात्रों की रैगिंग का मामला अभी थमा भी नहीं कि अब एक और घटना सामने आ गई है।
कन्नूर के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के 5 छात्रों ने सम्मान न करने पर कक्षा 11 के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसके हाथ में फ्रैक्चर होने के साथ कई चोटें आई हैं।
पुलिस ने मामले में 5 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को कक्षा 12 के 5 छात्रों ने सम्मान न करने पर कैंटिन में कक्षा 11 के छात्र पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। इसमे पीड़ित के हाथ में फ्रैक्चर हो गया और अन्य गंभीर चोटें भी आई।
इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और फिर स्कूल में शिकायत देकर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कार्रवाई
स्कूल प्रशासन ने क्या की है कार्रवाई?
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि एंटी-रैगिंग कमेटी ने स्कूल के CCTV की फुटेज की समीक्षा की और संदिग्ध छात्रों का पहचान की है। उन सभी को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में जल्द ही पुलिस को रिपोर्ट पेश की जाएगी।
इधर, पुलिस ने घायल छात्र के परिजनों की शिकायत के आधार पर 5 छात्रों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है, इनमें से 3 की पहचान हो गई है।
जानकारी
स्कूल की रिपोर्ट के बाद जोड़ी जाएगी रैगिंग की धारा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब स्कूल अधिकारी पुलिस को रैगिंग की रिपोर्ट दे देंगे तो उसके बाद आरोपी छात्रों के खिलाफ दर्ज मामले में केरल एंटी-रैगिंग अधिनियम की धारा 3 और 4 (शैक्षणिक संस्थान में रैगिंग) भी जोड़ी जाएगी।
पुनरावृत्ति
कोट्टयम में भी घटी थी ऐसी ही घटना
केरल में रैगिंग की यह घटना 12 फरवरी को कोट्टयम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में 3 जूनियर छात्रों के साथ हुई खौफनाक घटना के बाद सामने आई है।
नर्सिंग कॉलेज के 5 सीनियर छात्र 3 जूनियर छात्रों को नवंबर 2024 से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसमें उन्हें नग्न अवस्था में खड़ा करना और प्राइवेट पार्ट पर भारी डंबल लटकाने की घटनाएं शामिल थी।
तीनों ने छात्रों ने कोट्टयम गांधीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा मामले का खुलासा किया था।
कार्रवाई
आरोपी छात्रों को कॉलेज से निकाला गया
इस घटना के सामने आने के बाद नर्सिंग कॉलेज प्रशासन ने पहले तो सभी पांचों छात्रों को निलंबित कर दिया और अब वीडियो की जांच के बाद उन्हें कॉलेज से स्थायी रूप से निकाल दिया गया है।
इधर, केरल सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने राज्य पुलिस से 10 दिनों के भीतर अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।