
अंधड़-बारिश और ओलावृष्टि से हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी
क्या है खबर?
उत्तर भारत के कई राज्यों में अंधड़ और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान में लगातार हो रहे इजाफे पर ब्रेक लगने से लोगों को थोड़ी राहत नसीब हुई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में अंधड़, बिजली गिरने के साथ बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
नुकसान
करीब 100 लोगों की जा चुकी है जान
पिछले 2 दिनों से आंधी-बारिश के कारण बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में तबाही मची हुई है। खराब मौसम के कारण बिहार में 80 लोगों की जान चली गई, जबकि उत्तर प्रदेश में 22 की मौत हो चुकी है।
इसी के साथ झारखंड़ में 4,हरियाणा और उत्तराखंड में 2-2 लोगों की मौत की जानकारी है।
बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश से नुकसान हुआ है।
अलर्ट
इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम
IMD के अनुसार, आज बिहार के 12 जिलों में तेज हवा चलने, मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।
साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की गति से हवा चल सकती है, वहीं कुछ जगह ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
राजस्थान में भी अंधड़, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है।