Page Loader
कई राज्यों में जारी रहेगा बारिश का कहर, पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम? 
कई राज्यों में पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

कई राज्यों में जारी रहेगा बारिश का कहर, पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम? 

Jul 16, 2025
09:45 am

क्या है खबर?

देशभर में इस सप्ताह की शुरुआत जबरदस्त बारिश से हुई है, जो अभी 2-3 दिन और जारी रह सकती है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मानसून इतना मेहरबान हुआ है कि लोग अब बारिश थमने का इंतजार करने लगे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (16 जुलाई) को दिल्ली NCR, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत पहाड़ी राज्यों में तेज हवा के साथ मूसलधार बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

परेशानी 

वाराणसी में गंगा के घाट डूबे

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान से 2-मीटर नीचे बह रही है। इसके चलते वाराणसी में किनारे पर बने घाट जलमग्न हो गए। यहां 16 जुलाई को 53 जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। बिहार में मानसून फिर सक्रिय हो गया है और 5 जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी 18 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है।

ट्विटर पोस्ट

गंगा नदी में बढ़ रहा जलस्तर  

बाढ़ 

राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात 

राजस्थान में पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कोटा, बारां झालावाड़, जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के कई निचले इलाकों में 4-5 फीट तक पानी भर गया है। कई जगह नदी-नाले ऊफान पर आने से कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। मानसून से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने बुधवार को 28 जिलों में बारिश का अलर्ट है, जिनमें से बारां और झालावाड़ में भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वानुमान 

इन राज्यों में होगी भारी बारिश 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। दोनों राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके अलावा असम, त्रिपुरा, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

अलर्ट 

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बौछार पड़ने के अलावा मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखा। 16 जुलाई को यहां कभी भी मौसम पलट सकता है। IMD ने दिल्ली समेत NCR इलाके में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस दौरान राजौरी गार्डन, मुंडाका, कंझावला, बवाना, बुद्ध जयंती पार्क, रोहिणी, पश्चिम विहार और दिल्ली कैंट में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।