Page Loader
छंटनी से प्रभावित कैंडी क्रश कर्मचारियों की जगह AI करेगा काम
कैंडी क्रश कर्मचारियों की जगह AI को नौकरी (तस्वीर: किंग स्टूडियो)

छंटनी से प्रभावित कैंडी क्रश कर्मचारियों की जगह AI करेगा काम

Jul 16, 2025
09:44 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण वैश्विक स्तर पर नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हाल ही में गेमिंग सेक्टर में बड़े स्तर पर छंटनी हुई, जिसमें कैंडी क्रश बनाने वाली कंपनी किंग स्टूडियो के कई कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी से पहले जिन कर्मचारियों ने AI टूल्स पर काम किया, अब उन्हीं की जगह AI टूल्स ले रहे हैं।

असर 

कॉपीराइटिंग और डिजाइन टीमों पर असर 

किंग स्टूडियो में कथा लेखन, UX, लेवल डिजाइन और यूजर रिसर्च से जुड़ी टीमों के कई लोग हटाए जा रहे हैं। लंदन में फॉर्म हीरोज सागा पर काम कर रही कॉपीराइटिंग टीम की लगभग आधी टीम की नौकरी जाने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी मुनाफा बढ़ाने और काम तेज करने के लिए ऐसा कर रही है, भले ही वो पहले से अच्छा प्रदर्शन कर रही हो।

नाराजगी

एक्सबॉक्स और हेलो स्टूडियोज के कर्मचारियों में नाराजगी

छंटनी का असर माइक्रोसॉफ्ट के हेलो स्टूडियोज और एक्सबॉक्स टीम पर भी पड़ा है। एक डेवलपर ने बताया कि एक्सबॉक्स की सफलता का जश्न मनाने वाले मेल के कुछ ही समय बाद, 5 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। उनका कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट अब ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों की जगह AI एजेंट्स और कोपायलट टूल्स लाने की कोशिश कर रहा है, जिससे टीम के अंदर नाराजगी और चिंता बढ़ गई है।