LOADING...
स्मार्टफोन में गूगल का एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर कैसे चालू करें?
स्मार्टफोन हमारी डिजिटल पहचान बन चुके हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

स्मार्टफोन में गूगल का एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर कैसे चालू करें?

Jul 16, 2025
09:46 am

क्या है खबर?

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन चोरी एक आम, लेकिन गंभीर समस्या बन गई है, खासकर मेट्रो या बस जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों में। अब फोन सिर्फ बात करने का जरिया नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल पहचान बन चुके हैं, जिसमें बैंकिंग ऐप्स, फोटो और निजी दस्तावेज होते हैं। ऐसे में फोन खो जाना सिर्फ एक डिवाइस खोना नहीं होता, बल्कि हमारी गोपनीयता और सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।

तरीका

ऐसे करें एंड्रॉयड फोन में अलार्म फीचर चालू

एंटी-थेफ्ट अलार्म चालू करने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं और फिर 'सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी' पर टैप करें। इसके बाद वहां 'मोर सिक्योरिटी' विकल्प चुनें और 'एंटी-थेफ्ट फीचर' में जाकर 'एंटी-थेफ्ट अलार्म' को ऑन करें। इस फीचर को सक्रिय करने के बाद किसी भी संदिग्ध हरकत पर आपका फोन तेज आवाज में अलार्म बजाएगा, जिससे आस-पास के लोग तुरंत सतर्क हो सकते हैं और चोर भागने से पहले पकड़ा जा सकता है।

काम

कैसे काम करता यह फीचर?

गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा के लिए 'एंटी-थेफ्ट अलार्म' जैसा एक फीचर पेश किया है, जो चोरी की कोशिश को तुरंत पकड़ सकता है। अगर कोई आपकी जेब से फोन निकालने की कोशिश करता है या आपकी अनुमति के बिना उसे उठाता है, तो तेज आवाज में अलार्म बजता है। यह अलार्म आस-पास मौजूद लोगों का ध्यान खींच सकता है और चोर के भागने से पहले आपको सतर्क कर सकता है।