
कई राज्यों में घनघोर हुआ मानसून, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
क्या है खबर?
बंगाल की खाड़ी से आ रही मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली, राजस्थान समेत कई प्रदेशों में बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल समेत पूर्वाेत्तर राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। 19 जुलाई तक इन राज्यों में मानसून का जोर देखने को मिलेगा।
अलर्ट
दिल्ली NCR में भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली में रविवार (13 जुलाई) को कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला। इसके साथ ही NCR के शहरों में रात 9 बजे तक झमाझम बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने बारिश के लिए सोमवार को लेकर रेड अलर्ट जारी करते हुए दक्षिण-पूर्व से आ रहे बादलों के कारण दिल्ली NCR में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है।
ट्विटर पोस्ट
राजधानी में सुबह से शुरू हुई बारिश
#WATCH Delhi: Rain lashes parts of the National Capital; visuals from Shanti Path pic.twitter.com/Set4nazQPt
— ANI (@ANI) July 14, 2025
कहर
हिमाचल प्रदेश में तबाही के संकेत
पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के कारण 190 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिले में तेज हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में जबरदस्त बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 17 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में भी मानसून का जोर बना रहेगा।
बाढ़
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते बादल जमकर बरस रहे हैं, जिससे कई जिलों में जलभराव देखा जा रहा है, वहीं गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। राज्य में सोमवार को 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण बिहार में अगले 72 घंटों में मानसून फिर सक्रिय हो सकता है।
बांध
राजस्थान में छलके कई बांध
मानसून के बादल राजस्थान पर भी खूब मेहरबान हो रहे हैं, जिसके चलते कई बांध छलकने लगे हैं और नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। सोमवार सुबह से ही कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। प्रदेश के 18 जिलों में झमाझम बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश के 4 जिले- छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में बाढ़ के हालात हैं। राज्य में 9 जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश होने के आसार हैं।