
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा कदम, यात्री ट्रेनों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उसने यात्री ट्रेनों में CCTV कैमरे लगाने का बड़ा निर्णय लिया है। इस योजना के तहत देशभर के करीब 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। प्रत्येक डिब्बे में 4 कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि प्रत्येक लोकोमोटिव इंजन में 6 कैमरे लगाए जाने की योजना है। डिब्बों में 2 कैमरे प्रवेश बिंदुओं और साझा क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।
तकनीक
STQC प्रमाणित कैमरों का उपयोग किया जाएगा
CCTV कैमरे STQC प्रमाणित होंगे और 100 किमी/घंटा से अधिक की गति और कम रोशनी में भी उच्च-गुणवत्ता वाली फुटेज प्रदान करने में सक्षम होंगे। इससे यात्रियों की सुरक्षा मजबूत हो सकेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना के लिए सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के उपयोग पर जोर दिया है। उन्होंने इंडिया AI मिशन के सहयोग से इन कैमरों द्वारा कैप्चर किए गए डाटा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एकीकरण की संभावनाओं को भी प्रोत्साहित किया।
अन्य
अक्टूबर 2026 तक हर स्टेशन पर लगेंगे कैमरे
रेल मंत्री वैष्णव ने इसी साल अप्रैल में कहा था कि डेढ़ साल में हर रेलवे स्टेशन पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने संसद में कहा था भारतीय रेलवे महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे स्टेशनों में कैमरे लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा था कि हर डिवीजन, जोन और रेलवे बोर्ड में वार रूम बनाए गए हैं, जो नियमित रूप से रेलवे स्टेशनों की निगरानी करते हैं।
घटना
पानीपत में ट्रेन के अंदर हुआ था महिला से गैंगरेप
कुछ दिन पहले ही पानीपत में एक महिला के साथ ट्रेन के अंदर गैंगरेप हुआ था। एक व्यक्ति महिला को बहला फुसलाकर एक खाली कोच में ले गया था। वहां उसके 5 सहयोगी और आ गए। इसके बाद उन्होंने महिला से गैंगरेप किया और उसे पटरियों पर फेंक दिया। इस दौरान एक ट्रेन महिला के ऊपर से गुजर गई, जिसमें उसका एक पैट कट गया था। अब रेलवे का CCTV लगाने का फैसला यात्रियों की सुरक्षा में मददगार साबित होगा।