Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक 1,200 करोड़ रुपये के लोन के लिए बैंकरों से कर रही बातचीत- रिपोर्ट
ओला इलेक्ट्रिक लोन के लिए बैंकरों से कर रही बातचीत

ओला इलेक्ट्रिक 1,200 करोड़ रुपये के लोन के लिए बैंकरों से कर रही बातचीत- रिपोर्ट

Jul 14, 2025
09:10 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक बड़ा ऋण हासिल करना चाहती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 12 से 14 करोड़ डॉलर (लगभग 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये) का निजी लोन जुटाने के लिए बैंकरों से संपर्क किया है। यह रकम पुराने बैंक लोन को चुकाने के लिए ली जाएगी। अगस्त, 2024 में पब्लिक होने के बाद यह कंपनी की दूसरी फंडिंग योजना मानी जा रही है।

वित्तीय हाल

घाटे में चल रही कंपनी 

यह चर्चा ऐसे समय हो रही है जब ओला इलेक्ट्रिक की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी को 870 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके साथ ही, बाजार में इसकी हिस्सेदारी भी पुराने ब्रांड्स को मिल गई है। BSE पर 11 जुलाई को इसके शेयर की कीमत 39.8 रुपये रही, जो गिरावट की ओर इशारा करती है। ऐसे में नए फंड से स्थिति सुधारने की कोशिश की जा रही है।

प्रतिक्रिया

कंपनी ने खबरों को बताया गलत और भ्रामक 

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है और इसे तथ्यहीन बताया है। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी रिपोर्टें भ्रामक हैं और बिना पुष्टि के प्रकाशित की गई हैं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि संस्थापक भाविश अग्रवाल इस बार फंडिंग को निजी लोन के रूप में लाना चाहते हैं। कंपनी योग्य संस्थागत प्लेसमेंट जैसे विकल्पों पर भी विचार कर रही है और बैंकरों से सुझाव मांगे गए हैं।