Page Loader
विजय माल्या हाई कोर्ट पहुंचा, दावा किया- जितना कर्ज लिया, उससे ज्यादा बैंकों ने वसूल लिया 
विजय माल्या ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की है

विजय माल्या हाई कोर्ट पहुंचा, दावा किया- जितना कर्ज लिया, उससे ज्यादा बैंकों ने वसूल लिया 

लेखन आबिद खान
Feb 05, 2025
05:21 pm

क्या है खबर?

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है। उसने किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ चल रही कर्ज वसूली की प्रक्रिया को चुनौती दी है। माल्या ने दावा किया कि उनकी कंपनी ने जितना कर्ज लिया था, बैंक उससे कई गुना ज्यादा राशि वसूल कर चुके हैं। यह याचिका 3 फरवरी को दायर की गई थी, जिस पर आज (5 फरवरी) को न्यायमूर्ति आर देवदास की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई की।

वकील

माल्या का दावा- जितना कर्ज नहीं, उससे ज्यादा राशि वसूल ली

माल्या के वकील साजन पूवैया के अनुसार, किंगफिशर एयरलाइंस को बैंकों को 6,203 करोड़ रुपये चुकाने थे, लेकिन बैंकों ने अब तक उनसे 14,131 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। वकील ने तर्क दिया कि लोन वसूली अधिकारी ने भी 10,200 करोड़ रुपये वसूलने की बात कही है, जबकि वास्तविक बकाया इससे कहीं कम था। उन्होंने कोर्ट से बैंकों को निर्देश देने का अनुरोध किया कि वे वसूली गई राशि का पूरा ब्योरा पेश करे।

नोटिस

कोर्ट ने 10 बैंकों को जारी किया नोटिस

सुनवाई के बाद कोर्ट ने 10 बैंकों, एक वसूली अधिकारी और एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। माल्या ने अपनी याचिका में इन सभी को पक्षकार बनाया था। जिन बैंकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत 8 अन्य बैंक शामिल है। वकील ने कहा कि भले ही पूरी ऋण राशि का निपटान कर दिया गया हो, लेकिन वसूली प्रक्रिया अभी भी जारी है।

बयान

माल्या ने वित्त मंत्री के बयान का दिया था हवाला

पिछले साल दिसंबर में माल्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि बैंकों ने ऋण वसूली न्यायाधिकरण द्वारा निर्धारित 6,203 करोड़ रुपये के कर्ज की राशि, ब्याज सहित, दोगुनी से अधिक राशि वसूल कर ली है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में लोकसभा में कहा था कि माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है।

परिचय

फिलहाल लंदन में रह रहा है माल्या

माल्या ने 2005 में शुरू की गई किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कई भारतीय बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया था। हालांकि, 2008 में वैश्विक मंदी और ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते एयरलाइन डूब गई और माल्या ये कर्ज नहीं लौटा पाया था। 2016 में माल्या देश छोड़कर भाग गया। फिलहाल वो लंदन में रह रहा है। उसे 2019 में भगोड़ा घोषित किया गया था।