Page Loader
नितिन गडकरी का ऐलान, राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल से जल्द मिलेगी राहत
नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही टोल से निजात मिलेगा

नितिन गडकरी का ऐलान, राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल से जल्द मिलेगी राहत

लेखन गजेंद्र
Feb 05, 2025
04:19 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को जानकारी दी कि जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल से लोगों को निजात मिलेगी। गडकरी ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार का वीडियो एक्स पर साझा कर यह ऐलान किया। वीडियो में गडकरी कह रहे हैं, "जल्द ही लोगों को टोल से राहत मिल जाएगी। हमारा अध्ययन पूरा हो गया है और हम जल्द ही ऐसी योजना लाएंगे, जिससे लोगों की टोल से जुड़ी तकलीफ खत्म हो जाएगी।"

ऐलान

आगे क्या बोले गडकरी?

गडकरी ने टोल खत्म होगा या कम होगा, इसके बारे में जानकारी देने से मना कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि जल्द ही योजना को लागू कर टोल को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में टोल को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है और लोगों में नाराजगी दिखती है, लेकिन जल्द ही यह नाराजगी खत्म होगी। उन्होंने कहा कि टोल को सैटेलाइट से जोड़ने का काम तो चल ही रहा है, आगे भी कई योजनाएं जारी हैं।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, नितिन गडकरी ने क्या कहा?