विजय माल्या ने फिर से किया ट्वीट कहा- कृपया पैसे ले लें और किस्सा खत्म करें
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने कल बैंकों का कर्ज चुकाने की बात कही थी। आज फिर उसने ट्वीट कर कहा है कि कृपया पैसे ले लें और इस किस्से को खत्म करें कि मैंने बैंकों के पैसे चुराए हैं। माल्या ने लिखा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि मेरे प्रत्यर्पण के फैसले और कर्ज चुकाने के प्रस्ताव को दुबई से हुए प्रत्यर्पण (अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए मिशेल का प्रत्यर्पण) से कैसे जोड़ा जा रहा है।
पैसा चोरी का किस्सा खत्म हो- माल्या
माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आदरपूर्वक, मुझ पर टिप्पणी करने वालों से कहना चाहता हूं कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि मेरे प्रत्यर्पण के फैसले और कर्ज चुकाने के प्रस्ताव को हाल ही में दुबई से हुए प्रत्यर्पण से कैसे जोड़ा जा रहा है। मैं चाहे जहां भी हूं, मेरी अपील यही है, 'कृपया पैसा ले लीजिए।' मैं इस किस्से को खत्म करना चाहता हूं कि मैंने बैंकों का पैसा चोरी किया है।'
माल्या का ट्वीट- मिशेल के प्रत्यर्पण का मेरे प्रस्ताव से संबंध नहीं
बैंकों का मूलधन चुकाने को तैयार माल्या
इससे पहले विजय माल्या ने बैंको का मूलधन चुकाने की बात कही थी। विजय माल्या ने बुधवार सुबह कई ट्वीट कर कहा कि वह भारतीय बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार है, लेकिन वह ब्याज नहीं दे सकता। माल्या ने बैंकों का 100 प्रतिशत मूलधन वापस करने का प्रस्ताव देते हुए कहा सारे बैंक कृपया इस प्रस्ताव को स्वीकार करें। बता दें, माल्या पर अलग-अलग बैंकों का लगभग Rs. 9,000 करोड़ का कर्ज है।
माल्या ने कहा- किंगफिशर एयरलाइन का दुखद अंत
विजय माल्या ने टैक्स के जरिए सरकारी खजाने में अपने योगदान का हवाला देते हुए ट्वीट में लिखा, 'पिछले तीन दशकों तक सबसे बड़े शराब समूह किंगफिशर ने भारत में कारोबार करते हुए कई राज्यों की मदद की। किंगफिशर एयरलाइंस भी सरकार को भुगतान कर रही थी। इस शानदार एयरलाइंस का अंत दुखद रहा, लेकिन फिर भी मैं बैंकों का भुगतान करना चाहता हूं। इससे उन्हें नुकसान नहीं होगा। कृपया इस ऑफर को स्वीकार करें।'
मेरे साथ पक्षपात हुआ- माल्या
माल्या अभी लंदन में हैं। माल्या को भारत प्रत्यर्पित किए जाने की याचिका पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अपने दूसरे ट्वीट में माल्या ने लिखा, 'मीडिया और राजनेता लगातार जोर-जोर से चिल्लाकर मुझे PSU बैंकों का पैसा लेकर भागने वाला डिफॉल्टर बता रहे हैं, लेकिन यह सब झूठ है। जब मैंने कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने व्यापक निपटान का प्रस्ताव दिया था तब यह शोर नहीं था और न ही मेरे साथ ठीक व्यवहार किया गया। दुखद।'
ऊंची तेल कीमतों के कारण घाटे में गई किंगफिशर एयरलाइन
माल्या ने ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने की वजह बताई। अपने तीसरे ट्वीट में माल्या ने लिखा, 'ऊंची ATF कीमतों की वजह से किंगफिशर एयरलाइन को वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ा। किंगफिशर एक शानदार एयरलाइन थी, लेकिन उस वक्त कच्चे तेल की कीमत $140 प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। इससे घाटा बढ़ा और पैसा भी चला गया। मैंने उन्हें पूरा मूलधन लौटाने का ऑफर दिया है। कृपया ले लें।'