Page Loader
दिल्ली में 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का फैसला
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने किए कई बड़े ऐलान

दिल्ली में 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का फैसला

Mar 01, 2025
04:40 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़ा निर्णय किया है। इस निर्णय के तहत अब राजधानी में 1 अप्रैल से पेट्रोल पंपों पर 15 साल पुराने वालों को पेट्रोल और डीजल मिलना बंद हो जाएगा। दरअसल, मंत्री सिरसा ने शनिवार को प्रदूषण को लेकर अधिकारियों से साथ एक विशेष बैठक की। इसमें प्रदूषण को रोकने पर चर्चा हुई और उसे रोकने के लिए कई बड़े फैसले भी किए गए हैं।

बयान

बैठक के बार क्या बोले सिरसा?

बैठक के बाद मंत्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार 31 मार्च के बाद शहर भर के पेट्रोल पंपों पर 15 साल से पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल देना बंद कर देगी। इस कदम का उद्देश्य वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां सुने क्या बोल पर्यावरण मंत्री सिरसा

प्रयास

सरकार उठा रही है कड़े कदम- सिरसा

मंत्री ने सिरसा ने कहा कि बैठक में प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिनमें पुराने वाहनों पर प्रतिबंध, अनिवार्य धुंध-रोधी उपाय, तथा इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन को अपनाना शामिल था। उन्होंने कहा, "हम पेट्रोल पंपों पर ऐसे उपकरण लगा रहे हैं जो 15 साल पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा। दिल्ली सरकार इस निर्णय के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को भी सूचित करेगी। इसके बाद निर्णय की सख्ती से पालना होगी।"

अन्य

बैठक में और क्या निर्णय किए गए?

मंत्री सिरसा ने बताया कि राजधानी में अब सभी ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, दिल्ली में लगभग 90 प्रतिशत सार्वजनिक CNG बसों को दिसंबर 2025 तक हटा दिया जाएगा और उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जो स्वच्छ और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन की दिशा में सरकार के प्रयास का हिस्सा होगा। इससे दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

अभियान

चलाया जाएगा पौधारोपण अभियान

मंत्री सिरसा ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए विशाल पौधारोपण या वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एक ऐसी योजना बनाई जाएगी, जिसमें अभियान में शामिल होने पर छात्रों को कोई प्रमाणपत्र या नंबरों के जरिए इसका लाभ दिया जाएगा। इससे, युवा सरकार की प्रदूषण मुक्त दिल्ली की पहल को सार्थक बनाने में सरकार के सहयोगी बन सकेंगे।

निशाना

सिरसा ने AAP पर साधा निशाना

मंत्री सिरसा ने पूर्व की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। केंद्र सरकार से मिले बजट का भी इस्तेमाल नहीं किया गया था। दिल्ली में 3 प्रकार के प्रदूषण हैं, जिनमें धूल, वाहन और निर्माण कार्य प्रदूषण शामिल हैं। इसके बाद भी AAP सरकार ने स्प्रिंकलर तक भी नहीं लगाए थे। अब सबसे पहले 15 साल पुराने वाहनों पर कार्रवाई होगी।