Page Loader
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP समर्थकों का सामूहिक उपवास आज

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP समर्थकों का सामूहिक उपवास आज

Apr 07, 2024
09:15 am

क्या है खबर?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कार्यकर्ता आज (7 अप्रैल) सामूहिक उपवास रखेंगे। पार्टी के सारे विधायक और पदाधिकारी 11 बजे जंतर-मंतर पर उपवास के लिए इकट्ठा होंगे। पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा कि देश और दुनियाभर में अरविंद केजरीवाल के समर्थक सामूहिक उपवास में हिस्सा लेंगे। आम लोग भी अपने घरों में उपवास कर दिल्ली के मुख्यमंत्री का समर्थन कर सकते हैं।

इंतजाम

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 

AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं के जमावड़े को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। बैरिकेडिंग के चलते दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक पर भी असर पड़ सकता है। बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध AAP कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करने का आह्वान किया था। इसके चलते पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।

गिरफ्तारी

क्यों हुई है केजरीवाल की गिरफ्तारी? 

केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने शराब कारोबारियों के फायदे के लिए अपनी नई शराब नीति में बदलाव किए थे और इसके बदले में रिश्वत ली थी। ED ने केजरीवाल को इसका सरगना बताया है। आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों से पैसा इकट्ठा करने वाले विजय नायर को अपना बंदा बताया था। उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।