दिल्ली सरकार का बजट में ऐलान, राज्य की सभी महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपये
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चला है। उन्होंने राज्य की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को बताया कि 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को मासिक 1,000 रुपये दिए जाएंगे। आतिशी ने विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान यह घोषणा की।
दिल्ली सरकार ने पेश किया 76,000 करोड़ रुपये का बजट
आतिशी ने विधानसभा में कुल 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार 'राम राज्य' के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है। महिला सम्मान योजना की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों ने खड़े होकर इस फैसले का स्वागत किया और अरविंद केजरीवाल के नारे लगाए। आतिशी ने बताया कि 2014-2015 में शिक्षा बजट 6,554 करोड़ था, जो उनकी सरकार ने 2024-2025 में 16,396 कर दिया है।
बजट में छाया रहा 'राम राज्य'
आतिशी ने विधानसभा में रामचरितमानस की चौपाई का पाठ कर कहा कि दिल्ली ने 2014 से लेकर आजतक निराशा से आशा का सफर तय किया है। उन्होंने अपने 1.48 घंटे के भाषण में करीब 10 बार 'राम राज्य' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के लिए 80 करोड़ और न्याय व्यवस्था के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों पर श्रीराम की कृपा रही है, जिससे उन्हें किसी चीज की कमी नहीं हुई।