पंजाब: तरनतारन में छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
क्या है खबर?
पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा घटित हुआ है। पंडोरी गोला गांव में शुक्रवार रात एक मकान की छत के गिरने से 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छत के मलबे से शवों को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। आइए पूरी खबर जानते हैं।
हादसा
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
पुलिस ने बताया कि मृतकों में गोविंद सिंह, पत्नी अमरजीत कौर, बेटा गुरबाज, गुरलाल और बेटी एकम शामिल है। क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद गोबिंद के घर की छत पर पानी भर गया था। लकड़ी बल्लियों से बनी छत पहले से क्षतिग्रस्त थी और पानी भरने के बाद वह दबाव नहीं झेल सकी और गिर गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद लोगों ने मलब हटाया था, लेकिन तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।
मजबूरी
मजदूरी करके गुजारा करता था परिवार
पुलिस ने बताया कि गोविंद सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता था। घर की आर्थिक हालात काफी खराब थी जिसकी वजह से वह अपनी छत को मरम्मत नहीं कर पाया।
रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर एक साथ हो गए। क्या पता था कि परिवार के साथ कोई ऐसा हादसा होगा जिसके कारण परिवार के सभी 5 सदस्यों की मौत हो जाएगी।
जिला कलक्टर राहुल कुमार ने भी इस हादसे पर शोक जताया है।