
अरविंद केजरीवाल का फैसला, दिल्लीवालों को मिलती रहेगी बिजली सब्सिडी
क्या है खबर?
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने गुरुवार को फैसला किया कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की सब्सिडी जारी रहेगी।
NDTV के मुताबिक, केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार को अपने आवास पर कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई थी।
बैठक में फैसला लिया गया है कि मुफ्त बिजली योजना को आगे भी जारी रखा जाएगा। साथ ही वकीलों, किसानों और 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों को भी लाभ मिलता रहेगा।
बैठक
पिछले साल उपराज्यपाल से हुई थी तकरार
बिजली की सब्सिडी को लेकर पिछले साल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के बीच तकरार हुई थी।
उस समय केजरीवाल ने कहा था कि अगर योजना को मंजूरी नहीं मिली तो दिल्ली में बिजली माफी की योजना बंद हो सकती है।
बता दें कि दिल्ली में सरकार के ऊपर बिजली सब्सिडी का करीब 3,500 करोड़ रुपये का वार्षिक खर्च आता है।
ट्विटर पोस्ट
कैबिनेट की बैठक की जानकारी देतीं मंत्री आतिशी
केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया अहम फ़ैसला ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) March 7, 2024
⚡️साल 2024-25 में भी दिल्ली वालों की बिजली रहेगी मुफ़्त, आयेंगे Zero बिजली के बिल⚡️
वकीलों, 1984 दंगा पीड़ितों और किसानों को भी बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी
पिछले कई सालों से BJP ने दिल्लीवालों की मुफ़्त बिजली रोकने की… pic.twitter.com/ivX20jiFky