Page Loader
वाराणसी हवाई अड्डे पर जबरन डाउनलोड कराया जा रहा डिजियात्रा ऐप, पत्रकार ने बताई पूरी कहानी 
वाराणसी हवाई अड्डे पर डिजियात्रा से प्रवेश करने को लेकर समस्या (तस्वीर: एक्स/@Siddhantmt)

वाराणसी हवाई अड्डे पर जबरन डाउनलोड कराया जा रहा डिजियात्रा ऐप, पत्रकार ने बताई पूरी कहानी 

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2024
05:52 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल्ली आने वाले एक यात्री को वाराणसी हवाई अड्डे पर उस समय दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जब उसे डिजीयात्रा ऐप न होने की वजह से प्रवेश नहीं मिला। पेशे से पत्रकार यात्री सिद्धांत मोहन ने अपनी दिक्कत को एक्स पर साझा कर हवाई अड्डा प्राधिकरण, इंडिगो एयरलाइंस और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग किया है। पत्रकार ने बताया कि यह दिक्कत अन्य एयरलाइंस के मुकाबले इंडिगो के यात्रियों को ज्यादा थी।

समस्या

पत्रकार को क्या समस्या हुई?

यात्री ने बताया कि गेट नंबर 2 पर उसे दोनों तरफ डिजियात्रा ऐप से प्रवेश के लिए बाध्य किया गया। उन्होंने वहां खड़े कर्मियों से जानकारी ली तो पता चला कि इंडिगो एयरलाइंस के लिए डिजियात्रा जरूरी है। उन्होंने बिना डिजियात्रा ऐप के प्रवेश चाहा तो उनसे गेट नंबर 1 जाने को कहा गया। वहां अन्य एयरलाइंस के यात्री आराम से प्रवेश कर रहे थे, लेकिन इंडिगो के लिए प्रवेश नहीं था। काफी मशक्कत के बाद पत्रकार को प्रवेश मिला।

ट्विटर पोस्ट

यात्री ने एक्स पर लिखी आपबीती

जानकारी

क्या है डिजियात्रा ऐप?

घरेलू यात्रियों को चेहरे से पहचान के आधार पर चेक प्वाइंट से प्रवेश देने के लिए डिजियात्रा ऐप शुरू किया गया है। यह पिछले साल बेंगलुरू, दिल्ली और वाराणसी हवाई अड्डे पर शुरू हुआ था। इसके लिए मोबाइल पर डिजियात्रा ऐप डाउनलोड करना पड़ता है।