Page Loader
'किसान एकता मोर्चा' समेत ट्विटर ने भारत में बंद किए कई अकाउंट

'किसान एकता मोर्चा' समेत ट्विटर ने भारत में बंद किए कई अकाउंट

Feb 01, 2021
04:39 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार की तरफ से कानूनी नोटिस मिलने के बाद किसान एकता मोर्चा और द कारवां पत्रिका समेत कई ट्विटर हैंडल बंद कर दिए गए हैं। बंद होने वाले ट्विटर अकाउंट में किसान एकता मोर्चा, प्रसार भारती के CEO शशि शेखर, मणिक गोयल, ट्रैक्टर टू ट्विटर और जट्ट जंक्शन आदि हैंडल शामिल हैं। ट्विटर पर इन अकाउंट को खोलने पर जो मैसेज दिख रहा है, उसमें बताया गया है कि कानूनी मांग के बाद यह अकाउंट बंद किया गया था।

ट्विटर

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह का अकाउंट भी बंद

ट्विटर पर लोग कई ऐसे हैंडल के फोटो शेयर कर रहे हैं, जो बंद कर दिए गए हैं। जानकारी मिल रही है कि किसान संगठन, किसान आंदोलन से जुड़े लोग, उसकी रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों और दूसरे लोगों के अकाउंट बंद किए गए हैं। अभी तक पुख्ता तौर पर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कुल कितने अकाउंट बंद किए गए हैं। फिल्म अभिेनेता सुशांत सिंह का अकाउंट भी बंद दिखाया जा रहा है।

ट्विटर

इन लोगों के अकाउंट्स हुए बंद

मोहम्‍मद सलीम, CPI (M) के पूर्व राज्‍यसभा सांसद, प्रसार भारती के CEO शशि शेखर, अभिनेता सुशांत सिंह, आम आदमी पार्टी से जुड़ीं आरती, राजनीतिक कार्यकर्ता हंसराज मीणा, संजुक्ता बासु, मोहम्मद आसिफ खान के अलावा किसान एकता मोर्चा और द कारवां के ट्विटर हैंडल बंद किए हैं। इसके अलावा ट्विटर ने कई ट्रोल्स और छद्म नामों से चलने वाले अकाउंट्स भी बंद किए हैं। प्रसार भारती ने ट्वीट कर अपने CEO के अकाउंट बंद करने की वजह पूछी है।

बयान

ट्विटर की तरफ से क्या कहा गया है?

यह पता नहीं चल पाया है कि किस सरकारी एजेंसी की तरफ से ट्विटर को नोटिस भेजा गया था। वहीं ट्विटर की तरफ से इस मामले में कहा गया है कि अगर कंपनी को कोई आधिकारिक संस्था से निवेदन मिलता है तो कुछ कंटेट पर रोक लगाना जरूरी हो जाता है। कंपनी ने कहा कि ऐसी मांग मिलने पर अकाउंट से संबंधित व्यक्ति को जानकारी दे दी जाती है। आप बंद हुए ट्विटर अकाउंट की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

बयान

भड़काऊ और फर्जी ट्विट कर रहे थे ब्लॉक हुए अकाउंट- सरकारी अधिकारी

इंडिया टुडे ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि ट्विटर को एक विशेष हैशटैग इस्तेमाल कर रहे 250 अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए कहा गया था। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी अकाउंट्स 30 जनवरी को #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग इस्तेमाल करते हुए फर्जी, उकसावे और भड़काने वाले ट्वीट कर रहे थे। हालांकि, बंद हुए सभी अकाउंट इस हैशटैग का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। ट्विटर को गृह मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में नोटिस भेजा गया था।

ट्विटर पोस्ट

नीचे दिए गए थ्रेड पर जाकर देखें बंद हुए अकाउंट की लिस्ट