प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक
विश्वभर की तमान बड़ी हस्तियों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल ऐप का ट्विटर अकाउंट हैक होने का मामल सामने आया है। आज सुबह लगभग तीन बजे @narendramodi_in हैंडल वाले इस अकाउंट को हैक कर इससे दो ट्वीट किए गए। एक ट्वीट में एक पते पर क्रिप्टो करेंसी दान करने की अपील की गई थी। ट्विटर ने अकाउंट के हैक होने की पुष्टि की है और वह मामले की जांच कर रहा है।
हैकर ने "जॉन विक" बताया अपना नाम
वेबसाइट के अकाउंट से सुबह 3:09 बजे किए गए पहले ट्वीट में हैकर ने लिखा है, 'मैं (नरेंद्र मोदी) आपसे कोविड-19 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की अपील करता हूं। भारत अब क्रिप्टो करेंसी से शुरूआत कीजिए।' इसके बाद हैकर ने क्रिप्टो करेंसी के एक अकाउंट का पता दिया है। 3:16 बजे किए गए दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'इस अकाउंट को जॉन विक ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल को हैक नहीं किया है।'
ट्विटर ने कहा- सक्रियता से कर रहे मामले की जांच
हैकिंग की पुष्ट करते हुए ट्विटर ने अपने बयान में कहा है, "हमें इस गतिविधि के बारे में जानकारी है और प्रभावित अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। हम सक्रियता से स्थिति की जांच कर रहे हैं। इस समय हमें अन्य किसी अकाउंट के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।" बता दें कि www.narendramodi.in वेबसाइट और नरेंद्र मोदी ऐप के इस अकाउंट को 25 लाख लोग फॉलो करते हैं।
जुलाई में हैक हुए थे कई चर्चित हस्तियों के ट्विटर अकाउंट
इससे पहले जुलाई में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के CEO एलन मस्क और अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस समेत कई बड़ी हस्तियों के 130 ट्विटर अकाउंट हैक हो गए थे। इनमें से 45 अकाउंट से ट्वीट करते हुए फॉलोअर्स को एक बिटकॉइन अकाउंट पर पैसे भेजने को कहा गया था। ये ट्वीट लगभग चार घंटे तक लाइव रहे और इस दौरान इस बिटकॉइन अकाउंट में एक लाख डॉलर इकट्ठे हो गए।
हैकिंग ने छु़ड़ा दिए थे ट्विटर के पसीने
ये ट्विटर के इतिहास में सबसे बड़ी हैकिंग थी और इसने कंपनी के पसीने छुड़ा दिए थे। हैकिंग के बाद कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हैकर्स किसी तरह उसके सिस्टम में घुसने में कामयाब रहे और इसके जरिए वे चर्चित हस्तियों के अकाउंट तक पहुंचे। विशेषज्ञों ने कहा था कि बेहद अच्छा हुआ कि हैकर्स केवल धन संबंधी फायदा उठाना चाहते थे और अगर उनकी राजनीतिक मंशाएं होतीॆ तो इसके बेहद बुरे परिणाम हो सकते थे।
17 वर्षीय युवक ने दिया था हैकिंग को अंजाम
जांच में 17 वर्षीय ग्राहम क्लार्क के इस हैकिंग को अंजाम देने की बात सामने आई थी। खुद को ट्विटर का कर्मचारी बता उसने कंपनी के अन्य कर्मचारियों से पासवर्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाईं और फिर तमाम हस्तियों के अकाउंट हैक कर लिए।