ट्विटर पर न्यूज एजेंसी ANI का अकाउंट हुआ लॉक, गोल्डन टिक भी हटा
ट्विटर ने न्यूज एजेंसी ANI का अकाउंट लॉक कर दिया है। ANI की एडिटर-इन-चीफ स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'ANI को फॉलो करने वालों के एक बुरी खबर है। ट्विटर ने 76 लाख वाली भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी के अकाउंट को बंद कर दिया है। हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब अकाउंट को लॉक कर दिया गया है।'
ट्विटर ने क्या मेल भेजा?
ट्विटर ने ANI को भेजे गए ईमेल में लिखा, 'ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए आपकी आयु कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए। ट्विटर ने निर्धारित किया है कि आप आयु के की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं और इसलिए आपके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है और इसे ट्विटर से हटा दिया जाएगा।' ट्विटर ने आगे लिखा, 'यदि आपको लगता है कि यह गलती से किया गया है तो आप हमें सूचित कर सकते हैं।'
हम ट्वीट करना जारी रखेंगे- स्मिता प्रकाश
स्मिता प्रकाश ने बताया कि एजेंसी अन्य अकाउंट्स से ट्वीट करते हुए जानकारी देना जारी रखेगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'तब तक ट्विटर ANI के अकाउंट को बहाल नहीं करता है तब तक ANI डिजिटल और ANI हिंदी न्यूज के जरिए खबरें दी जाएंगी।'
ट्विटर ने शुरू किया था गोल्ड टिक
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद से ही कंपनी में कई बड़े बदलाव किए थे, जिनमें से एक प्रमुख फैसला अलग-अलग रंगों के टिक शुरू करने को लेकर था। इन तीन अलग-अलग रंगों में गोल्ड, ग्रे और ब्लू टिक शामिल हैं। ट्विटर ने बताया था कि गोल्ड टिक का मतलब है कि यह अकाउंट 'ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस' के माध्यम से एक आधिकारिक बिजनेस अकाउंट है। यही टिक ANI के अकाउंट को मिला हुआ था।
कई फीचर्स के साथ शुरू किया गया है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन
बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क द्वारा शुरू किए गए ब्लू सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को ब्लू टिक के साथ ही कई और फीचर्स दिए जाते हैं। कंपनी ब्लू यूजर्स अपना ट्वीट को एडिट करने, ट्विटर एप आइकन चेंज करने, थीम बदलने, बड़े वीडियो अपलोड करने और 280 की जगह 10,000 अक्षर का बड़ा ट्वीट करने की सुविधा देती है। ट्विटर के ब्लू यूजर्स को प्लेटफार्म पर सामान्य यूजर्स के अपेक्षा 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
हाल ही में खत्म किया गया था लेगेसी ब्लू टिक
ट्विटर पहले पत्रकारों, राजनेताओं, कंपनियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्रिकेट और फिल्मी जगत के सितारों को अपने स्तर पर वेरिफिकेशन के जरिए ब्लू टिक देती थी। ट्विटर ने 20 अप्रैल को सभी अकाउंट्स से लेगेसी वेरिफाइड के तहत मिले ब्लू टिक को हटा दिया था और सिर्फ उन्हीं यूजर्स के पास ब्लू टिक बचे थे, जिनके पास पेड सब्सक्रिप्शन था। हालांकि, बाद में ट्विटर ने अभिनेताओं, खिलाड़ियों और अन्य मशहूर लोगों के अकाउंट पर मुफ्त में ब्लू टिक दे दिया था।