Page Loader
ट्विटर पर सरकारी और बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा नया गोल्ड टिक
ट्विटर बिजनेस अकाउंट्स के लिए गोल्ड चेकमार्क पेश कर रहा है। (तस्वीर: ट्विटर)

ट्विटर पर सरकारी और बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा नया गोल्ड टिक

Dec 13, 2022
12:28 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने घोषणा की है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर बिजनेस अकाउंट्स के लिए गोल्ड टिक पेश कर रहा है। नया गोल्ड टिक मौजूदा ब्लू टिक की जगह लेगा जो वर्तमान में आधिकारिक अकाउंट्स में उपयोग किए जा रहे हैं। ट्विटर ने गोल्ड टिक के महत्व को समझाते हुए बताया कि गोल्ड टिक का मतलब है कि यह अकाउंट 'ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस' के माध्यम से एक आधिकारिक बिजनेस अकाउंट है।

जानकारी

ट्विटर तीन अलग-अलग रंगों में पेश करेगा टिक

ट्विटर ने बताया कि वह अब तीन अलग-अलग रंगों में टिक पेश करेगा। इन तीन अलग-अलग रंगों में गोल्ड, ग्रे और ब्लू टिक शामिल है। ट्विटर सरकारी और बहुपक्षीय अकाउंट के लिए एक नया ग्रे टिक जोड़ेगी। ब्लू टिक सामान्य वेरिफाइड खातों को मिलेगा, वहीं बिजनेस अकाउंट्स के लिए गोल्ड टिक पेश किया जाएगा। बता दें, ट्विटर ने अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को भी फिर से शुरू किया और यह फिलहाल कुछ देशों में उपलब्ध है।