एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले व्यक्ति बने, बराक ओबामा को पीछे छोड़ा
क्या है खबर?
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क विश्व में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स के साथ नंबर-1 पर आ गए हैं। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, मस्क के ट्विटर पर जहां 13 करोड़ 30 लाख 44 हजार 709 फॉलोवर्स हैं, वहीं ओबामा के 13 करोड़ 30 लाख 42 हजार 105 फॉलोवर्स हैं।
मस्क जून, 2009 से और ओबामा मार्च, 2007 से ट्विटर पर हैं।
नंबर एक
ओबामा के मुकाबले मस्क लोगों को फॉलो करने में बहुत पीछे
मस्क भले ही फॉलोवर्स के मामले में ओबामा को पीछे छोड़ चुके हों, लेकिन वह लोगों को फॉलो करने के मामले में ओबामा से पीछे हैं।
मस्क सिर्फ 186 लोगों को फॉलो करते हैं, वहीं ओबामा 5.62 लाख से अधिक लोगों को फॉलो करते हैं।
स्टेटिस्टा वेबसाइट के मुताबिक, ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोवर्स के मामले में ओबामा के बाद नंबर-3 पर जस्टिन बीबर, चौथे पर कैटी पेरी और पांचवें पर पॉप स्टार रिहाना हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में देखिए मस्क और ओबामा के फॉलोवर्स की संख्या
JUST IN: Elon Musk surpasses Barack Obama to become the most followed Twitter account in the world. pic.twitter.com/uGwEY91VfP
— Watcher.Guru (@WatcherGuru) March 30, 2023