ट्विटर ने हटाया राहुल गांधी, शाहरुख खान और कोहली समेत इन लोगों का लेगेसी ब्लू टिक
ट्विटर ने गुरुवार को सभी अकाउंट्स से लेगेसी वेरिफाइड के तहत मिले ब्लू टिक को हटा दिया है। अब सिर्फ उन्हीं यूजर्स के पास ब्लू टिक है, जो ट्विटर ब्लू के लिए चार्ज दे रहे हैं। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को इन-ऐप पेमेंट के जरिए 900 रुपये प्रति महीने देने होंगे और वेब के जरिए सब्सक्राइब करने पर 650 रुपये प्रति महीने चार्ज देना होगा।
इन नेताओं ने खोया लेगेसी ब्लू टिक
लेगेसी ब्लू टिक हटाए जाने के बाद जिन लोगों का वेरिफाइड ब्लू टिक हटाया गया है, उनमें राजनीतिक हस्तियों से लेकर क्रिकेटर और फिल्मी सितारें हैं। विदेशों के भी कुछ बड़े नाम हैं, जिनका ब्लू टिक हटा है। राजनेताओं में राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, प्रियंका गांधी से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बसपा सुप्रीमो मायावती, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, उमर अब्दुल्ला, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राम गोपाल यादव और डिंपल यादव आदि शामिल हैं।
फिल्मी और क्रिकेट जगत की इन हस्तियों के ब्लू टिक हटे
फिल्मी सितारों में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान सहित अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार का ब्लू टिक हटा है। क्रिकेट जगत के विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा आदि का लेगेसी ब्लू टिक हटाया गया है। इनके अलावा किम कार्दर्शियां, पोप फ्रांसिस, डोनाल्ड ट्रंप और बिल गेट्स का ब्लू टिक हटा दिया गया। ट्विटर ने पहले ही कहा था कि 1 अप्रैल से वह लेगेसी ब्लू टिक हटाएगी।
क्या है लेगेसी ब्लू टिक?
ट्विटर पहले पत्रकारों, राजनेताओं, कंपनियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्रिकेट और फिल्मी जगत के सितारों को अपने स्तर पर वेरिफिकेशन के जरिए ब्लू टिक देती थी। ट्विटर की तरफ से ये ब्लू टिक असली अकाउंट की पहचान के लिए दिया जाता था। इसे ही लेगेसी ब्लू टिक कहा जाता है। इसके बदले में ट्विटर कोई चार्ज भी नहीं लेती थी। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लगभग 2 हफ्ते के भीतर ही ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस बना दिया था।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के फीचर
ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक के साथ ही कई और फीचर्स दिए जाते हैं। कंपनी ब्लू यूजर्स अपना ट्वीट को एडिट करने, ट्विटर एप आइकन चेंज करने, थीम बदलने, बड़े वीडियो अपलोड करने और 280 की जगह 10,000 अक्षर का बड़ा ट्वीट करने की सुविधा देती है। ट्विटर के ब्लू यूजर्स को प्लेटफार्म पर सामान्य यूजर्स के अपेक्षा 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
ऐसे सब्सक्राइब करें ट्विटर ब्लू
ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए सबसे पहले अपने ट्विटर ऐप पर जाएं और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर ट्विटर ब्लू विकल्प चुनें। अब अपने सुविधानुसार सालाना या मासिक प्लान का चयन करें और भुगतान करें। ध्यान दें, ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए आपको अनिवार्य तौर पर अपने फोन नंबर का वेरिफिकेशन करवाना होगा। केवल 90 दिनों से अधिक पहले बनाए गए ट्विटर अकाउंट ट्विटर ब्लू के लिए साइन-अप कर सकते हैं।