सुपर साइक्लोन 'अम्फान' ने मचाई तबाही, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चार की मौत
पिछले 20 सालों का सबसे भयानक सुपर साइक्लोन 'अम्फान' ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शाम को यह साइक्लोन पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकरा गया। इसके बाद वहां तेज बारिश और करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार से हवाएं चलना शुरू हो गई। इससे कई पेड़, बिजली के पोल और कच्चे घर धराशाही हो गए। इससे बंगाल में दो लोगों की मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तबाही मचा रहा 'अम्फान'
नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (NDRF) के प्रमुख एसएन प्रसाद ने बताया कि ओडिश के तटीय इलाकों से होता हुआ साइक्लोन अम्फान शाम करीब पांच बजे पंश्चिम बंगाल के दीघा और हटिया तट पर पहुंच गया। इसके साथ ही वहां तेज बारिश और हवा शुरू हो गई। इससे कई पेड धराशाही हो गए और बिजली के पोल तथा कच्चे मकान गिर गए। पूरे इलाके में लैंडफॉल की प्रक्रिया अभी जारी है। NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई है।
यहां देखें दीघा तट का वीडियो
कभी भी जमीन से टकरा सकता है अम्फान का मुख्य हिस्सा
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साइक्लोन अम्फान का एक हिस्सा जमीन से टकरा गया है। मुख्य हिस्सा कभी भी टकरा सकता है। लैंडफॉल की प्रक्रिया दोपहर 02:30 बजे शुरू हुई थी जो अभी जारी है। इससे खतरा बढ़ने की आशंका है।
तूफान के कारण टूटी बिजली की तारें
पश्चिम बंगाल में चार लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
NDRF के प्रमुख प्रसाद ने बताया कि पश्चिम बंगाल में साइक्लोन के असर को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले करीब चार लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा राहत कार्य के लिए कुल 19 टीमें तैनात की गई है। सभी टीमें काम पर जुट गई है और रास्तों में पड़े पेड़, पोल को हटाकर क्षतिग्रस्त हुए मकानों की जांच कर रही है। लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
अम्फान ने ओडिशा में मचाई भारी तबाही, दो की मौत
NDRF के प्रमुख प्रसाद ने बताया कि अम्फान ने ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई है। राज्य में मंगलवार रात से ही साइक्लोन का असर दिखना शुरू हो गया था। तूफान के कारण बालासोर, भद्रक, पुरी, भुवनेश्वर सहित अन्य तटीय इलाकों में कई मकान ढह गए और पेड और बिजली के पोल धराशाही हो गए। इस दौरान भद्रक में भारी बारिश के चलते एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी मौत पुरी में हुई है।
यहां देखें ओडिश में अम्फान के असर का वीडियो
ओडिश में 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
NDRF के प्रमुख प्रसाद ने बताया कि साइक्लोन अम्फान के चलते ओडिश में कुल 4.5 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि ओडिशा में निचले इलाकों में रहने वाले करीब 1.41 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इन्हें 2921 राहत शिविरों में रखा गया है जहां खाने व दूसरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। लोगों को शिविर और घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
30-40 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा अम्फान
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान कुछ देर में कोलकाता और आसपास के इलाकों में पहुंचेगा और 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। फिलहाल यह 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से यह आगे बढ़ रहा है।
24 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
बांग्लादेश में आपदा प्रबंधन के कनिष्ठ मंत्री एनमुर रहमान ने कहा कि सबसे असुरक्षित जिलों के करीब 24 लाख लोगों को 15,000 से अधिक आश्रय स्थलों पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों से निकालना चुनौतीपूर्ण था। म्यांमार से सैकड़ों रोहिंग्या शरणार्थियों को बंगाल की खाड़ी में बाढ़ की आशंका वाले द्वीप से निकालकर आश्रय स्थल पर पहुंचा दिया है। राहत टीमों को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है।
इस खबर को शेयर करें