Page Loader
दिल्ली: दुकानदार ने किया स्मार्टफोन बदलने से इनकार तो ग्राहक ने खुद को लगाई आग

दिल्ली: दुकानदार ने किया स्मार्टफोन बदलने से इनकार तो ग्राहक ने खुद को लगाई आग

Nov 14, 2020
12:06 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में दुकानदार द्वारा खराब स्मार्टफोन न बदलने से दुखी होकर 40 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। इससे बुरी तरह झुलसने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से वह व्यक्ति 40 फीसदी झुलस गया है। पुलिस ने बताया कि वह आत्महत्या की कोशिश के इस मामले की जांच कर रही है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

मामला

नया खरीदने के कुछ दिनों के भीतर ही खराब हो गया था फोन

जानकारी के अनुसार, घटना रोहिणी के प्रोमिनेंट शॉपिंग मॉल की है। शुक्रवार को पीड़ित शख्स यहां लगभग एक महीने पुराने स्मार्टफोन की जगह नया मोबाइल लेने आया था। दरअसल, इस शख्स ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली अपनी भतीजी को ऑनलाइन क्लासेस लगाने केे लिए एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। परिवार का कहना है कि घर लाते ही यह स्मार्टफोन गरम होना शुरू हो गया और कुछ ही दिनों में खराब हो गया।

घटना

बार-बार जाने के बाद भी नहीं बदला गया फोन

परिवार की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर रोहिणी के DCP पीके मिश्रा ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति 6 नवंबर को स्टोर पर गया और फोन बदलने की मांग की, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी ने कहा कि ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है, जिसके तहत उसे नया फोन दिया जा सके। शुक्रवार को एक बार फिर वह इसी मांग के साथ स्टोर पर गया, लेकिन उसे फिर पुराने जवाब के साथ वापस लौटा दिया गया।

घटना

स्कूटर से तेल निकालकर लगाई आग

शुक्रवार को जब उसका फोन नहीं बदला गया तो उसने अपने स्कूटर से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। इससे आसपास भगदड़ मच गई और लोग पीड़ित शख्स के कपड़ों और शरीर पर लगी आग बुझाने के लिए भागे। आनन-फानन में शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस की घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित शख्स का बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित शख्स जीवनयापन के लिए इन्वर्टर की मरम्मत का काम करता है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।