कोरोना वायरस: उत्तर भारत में संक्रमण के मामलों के साथ-साथ बढ़ रही मौतों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है, लेकिन उत्तर भारत के राज्यों में वायरस का कहर बढ़ने लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन राज्यों में केवल संक्रमण के मामले ही नहीं बढ़ रहे, बल्कि उनके साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। यह राज्यों के लिए चिंता का प्रमुख कारण है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के कारण 728 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 10 दिनों (2 से 12 नवंबर) में सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र में 1,554 लोगों की हुई है। इसके बाद दिल्ली में 728 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में 549, छत्तीसगढ़ में 309, पंजाब में 185, हरियाणा में 169 और हिमाचल प्रदेश में 75 मरीजों की मौत हुई है। इन राज्यों में तेजी से बढ़ते मौत के आंकड़ों ने सरकारों और चिकित्सा अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
दिल्ली में मौतों की संख्या में हुआ 75 प्रतिशत इजाफा
TOI के अनुसार पिछले 10 दिनों में दिल्ली में मौतों के की संख्या में सबसे अधिक 75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 23 अक्टूबर से 2 नवंबर के 10 दिन के समय में दिल्ली में 415 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन अगले 10 दिनों में यह संख्या बढ़कर 728 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में 23 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कुल 1,113 मरीजों की मौत हुई थी, जो अगले दस दिनों में बढ़कर 1,554 पर पहुंच गई है।
इन राज्यों में भी हुआ मौतों की संख्या में इजाफा
हरियाणा में भी मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां 23 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कुल 105 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन अगले 10 दिनों में इसमें 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मृतकों की संख्या 169 पर पहुंच गई है। इसी तरह इस अवधि में पंजाब में मृतकों की संख्या 132 से बढ़कर 185, हिमाचल प्रदेश में 50 से बढ़कर 75 और उत्तराखंड में 50 से बढ़कर 64 पर पहुंच गई है।
इन राज्यों में मृतकों की संख्या में आई कमी
उत्तरी राज्यों के विपरीत छत्तीसगढ़ में मृतकों की संख्या में कमी आई है। वहां 23 अक्टूबर से 2 नवंबर कुल 470 मरीजों की मौत हुई थी, जो अगले 10 दिनों में गिरकर 309 पर आ गई। इसी तरह कर्नाटक में मृतकों की संख्या 400 से गिरकर 253, तमिलनाडु में 325 से गिरकर 257 और आंध्र प्रदेश में 175 से गिरकर 118 पर पहुंच गई है। इससे साफ है कि उत्तरी राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ रहा है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 44,684 नए मामले सामने आए और 520 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 87,73,479 हो गई है, वहीं 1,29,188 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,80,719 पर आ गई है। बता दें कि मध्य सितंबर में देश में लगभग 10.17 लाख सक्रिय मामले थे।